पीपरा कोठी में 10 फरवरी से होगा आत्मनिर्भर कृषि एवं पशुधन कल्याण मेला का आयोजन

 




-10-12 फरवरी तक लगेगा वैज्ञानिक व किसानों का जमघट

पूर्वी चंपारण,18 फरवरी(हि.स.)। जिले के पीपरकोठी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आगामी 10 से 12 फरवरी तक आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार एवं पशुधन कल्याण मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां आरंभ कर दी गई है।

इस संबंध में पीडीयू उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के डीन डा.कृष्ण कुमार ने बताया कि जो किसान किसी न किसी उद्यानिकी फसलों की खेती, उसके संरक्षण, प्रसंस्करण, विपणन आदि से जुड़े हुए हैं। उनके लिए यह मेला फायदेमंद साबित होगा। मेला में वैसे किसान अपने उत्पाद से संबंधित स्टाल भी लगा सकते हैं। जिसमें फल,फूल,सुगंधित एवं औषधीय पौधे, गमला के फूल, उनके उत्पाद का अवलोकन होगा और बेहतर उत्पाद वाले किसान को सम्मानित किया जाएगा। किसानों को अपने उत्पाद के स्टाल हेतु पूर्व में ही आवेदन देना होगा।

उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक आयोजित इस मेले में किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत खेती के तरीकों से भी अवगत कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा