आरपीएफ द्वारा चलाये गये विशेष अभियान में 10 गिरफ्तार

 


सहरसा, 08 अगस्त (हि.स.)।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे प्लेटफार्म की चौकसी बढ़ा दी गई है।जिसके तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाकर रेलयात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है।

इसी कड़ी में जंक्शन स्थित विभिन्न रेल प्लेटफार्म पर आरपीएफ द्वारा गुरुवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 को गिरफ्तार किया गया।यह चेकिंग अभियान आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी के निर्देशन में चलाया गया।जिसके अंतर्गत जयनगर से मनिहारी जाने वाली जानकी एक्सप्रेस में सहरसा जंक्शन पर चेकिंग के दौरान दिव्यांग कोच में अनधिकृत रूप से सफर करते यात्री को रफ्तार किया गया।

इसके अलावा प्लेटफार्म पर अनधिकृत रूप से घूमते अवैध वेंडर को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी लोगों को रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / गोविंद चौधरी