*06 नवंबर को अमित शाह रामनगर में और सीएम योगी आदित्यनाथ बगहा में करेंगे चुनावी सभा*

 




बगहा,4नवम्बर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत 04 बगहा विधानसभा क्षेत्र के नगर के बबुई टोला खेल मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनावी सभा आगामी 06 नवंबर को सुबह 10 बजे से आरंभ होगा। उनका यह आगमन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 04 बगहा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राम सिंह के समर्थन में होगा,तो वही रामनगर विधानसभा क्षेत्र के खैरवा टोला में गृहमंत्री अमित शाह का आगमन होगा,जो रामनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर राम के समर्थन में 06 नवंबर को चुनावी सभा करेंगे।

गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह का चुनावी सभा कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से आरंभ होगा ।उक्त कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद दुबे की भी उपस्थिति रहेगी। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बगहा में जनसभा को संबोधित कर एनडीए के पक्ष में माहौल बनायेंगे और मतदाताओं से बगहा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राम सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील करेंगे।

गृहमंत्री, भारत सरकार अमित शाह रामनगर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर एनडीए के पक्ष में माहौल बनायेंगे और मतदाताओं से रामनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर राम को भारी मतों से जिताने की अपील करेंगे।राम सिंह बगहा से भाजपा के वर्तमान विधायक और एनडीए के उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 2020 के चुनाव में भी इस सीट से जीत दर्ज की थी।तो वही नंदकिशोर राम भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता और रामनगर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के उम्मीदवार हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी