सोनभद्र : राबर्ट्सगंज पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतरजनपदीय गांजा तस्कर, कब्जे से 3 कुन्तल गांजा, 1 ट्रक व 1 मोबाइल फोन बरामद

गांजा तस्करी में संलिफ्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत राबर्ट्सगंज थाना पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से मोबाइल फोन, 1 दस चक्का ट्रक, 1500 रुपए नगद और 3 कुन्तल 19 किलो अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 32 लाख रुपये है।
 

सोनभद्र। गांजा तस्करी में संलिफ्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत राबर्ट्सगंज थाना पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से मोबाइल फोन, 1 दस चक्का ट्रक, 1500 रुपए नगद और 3 कुन्तल 19 किलो अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 32 लाख रुपये है।

इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र राय ने बताया कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से एक ट्रक से भारी मात्रा मे अवैध गांजा मादक पदार्थ लेकर तस्कर आने वाले है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वाट/एसओजी/सर्विलांस/ थाना राबर्ट्सगंज की संयुक्त टीम ने छपका पावर हाऊस के सामने मेन रोड पर घेरा बंदी कर 10 चक्का ट्रक के साथ दो अभियुक्तों को शनिवार की रात करीब 9 बजे पकड़ लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त ट्रक के केबिन के अन्दर बनाये गये गुप्त रिक्त स्थान पर छिपाकर रखा गांजा बरामद किया।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि, उनलोगों द्वारा ये मादक पदार्थ उड़ीसा से आगरा लेकर जाया जा रहा था, जिसे वह आसपास के सीमावर्ती जनपदों में अच्छी कीमत पर बेचते हैं और यही उनका व्यवसाय है।

   
 

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम जीतू ठाकुर और रीजवान है, दोनों अभियुक्त आगरा के निवासी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र राय, इंस्पेक्टर श्यामबहादुर यादव, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर सरोजमा सिंह, सीनियर सब इंस्पेक्टर मो. ऐश खाँ, हेड कॉन्स्टेबल अरविन्द सिंह,हेड कॉन्स्टेबल जगदीश मौर्या, हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल अमर सिंह,कॉन्स्टेबल हरिकेश यादव, कॉन्स्टेबल  रितेश सिंह पटेल, कॉन्स्टेबल सौरभ राय, कॉन्स्टेबल दीलिप कुमार कश्यप,कॉन्स्टेबल अमित कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल प्रकाश सिंह, कॉन्स्टेबल आनन्द कुमार मौर्य, कॉन्सटेबल प्रेमप्रकाश, कॉन्स्टेबल विरेन्द्र कुमार ने भूमिका निभाई।

इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।