सोनभद्र पुलिस के हत्थे चढ़ा एक गो तस्कर, 8 गोवंश बरामद
गो तस्करी संलिप्त तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत रायपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को 8 गोवंश को वध के लिए बिहार ले जा रहे एक गो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिकअप वैन भी बरामद की।
सोनभद्र। गो तस्करी संलिप्त तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत रायपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को 8 गोवंश को वध के लिए बिहार ले जा रहे एक गो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिकअप वैन भी बरामद की।
इस संबंध में इंस्पेक्टर विश्वत्योति राय ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दरमा पहाड़ी के पास से एक पिकअप वैन से आठ गोवंश को वध के लिए बिहार ले जाया जा रहे अभियुक्त किसान निवासी बिहार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 व 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर विश्वत्योति राय, कॉन्स्टेबल युवराज,कॉन्स्टेबल संदीप, कॉन्स्टेबल प्रद्युम्न ने भूमिका निभाई।