त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : मिर्जापुर में 67.10 प्रतिशत के साथ पंचायत चुनाव सम्पन्न
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 कंट्रोल रूम से दूरभाष पर प्राप्त सूचना के अनुसार मिर्जापुर मे लोकतंत्र का महापर्व पंचायत चुनाव 67.10 प्रतिशत के साथ निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
Apr 26, 2021, 21:45 IST
मिर्जापुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 कंट्रोल रूम से दूरभाष पर प्राप्त सूचना के अनुसार मिर्जापुर मे लोकतंत्र का महापर्व पंचायत चुनाव 67.10 प्रतिशत के साथ निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
विकास खण्ड सिटी में 74 प्रतिशत, लालगंज 68.40 प्रतिशत, छानबे 68 प्रतिशत, हलिया 65 प्रतिशत, पटेहरा 67 प्रतिशत, कोन 68 प्रतिशत, मझवा 64 प्रतिशत, पहाड़ी 70 प्रतिशत, नरायनपुर 71 प्रतिशत, राजगढ़ 66 प्रतिशत, जमालपुर 69 प्रतिशत एवं सीखड़ 67 में प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार सिटी विकास खण्ड मे अधिकतम 74 प्रतिशत एवं मझवा मे न्यूनतम 64 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पंचायत चौपाल के माध्यम से मतदान जागरूकता का यह परिणाम रहा कि विगत पंचायत चुनाव के सापेक्ष इस वर्ष चुनाव का प्रतिशत अधिक रहा।