शारदीय नवरात्र : मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में प्रवेश पर लगी रोक, ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी 

शारदीय नवरात्र इस वर्ष 7 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। माता रानी के धाम विंध्याचल में इस वर्ष कोरोना की पाबंदियों में मिली छूट के बाद दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।  ऐसे में सोमवार की शाम मिर्ज़ापुर प्रशासनिक भवन में सोमवार की देर शाम कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने मातहतों संग आवश्यक बैठक की।  इस दौरान उन्होंने नवरात्र मेले के दौरान मां विंध्यवासिनी के गर्भ गृह में प्रवेश पर रोक लगा दी। 
 

मिर्ज़ापुर। शारदीय नवरात्र इस वर्ष 7 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। माता रानी के धाम विंध्याचल में इस वर्ष कोरोना की पाबंदियों में मिली छूट के बाद दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।  ऐसे में सोमवार की शाम मिर्ज़ापुर प्रशासनिक भवन में सोमवार की देर शाम कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने मातहतों संग आवश्यक बैठक की।  इस दौरान उन्होंने नवरात्र मेले के दौरान मां विंध्यवासिनी के गर्भ गृह में प्रवेश पर रोक लगा दी। 

मिर्जापुर के भारतीय स्टेट बैंक चौराहा स्थित प्रशासनिक भवन में सोमवार की शाम मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और  अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने मातहतों संग बैठक की। सुरक्षा के लिए हर समय मेला स्थल की ड्रोन कैमरों से निगेहबानी की जायेगी। 

सोमवार की शाम हुई बैठक में मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने कहा पिछले दिनों चढ़ावे को लेकर हुए पंडा समाज और श्रद्धालुओं के विवाद को देखते हुए पंडा समाज के उपस्थित लोगों से साफ़ किया कि जो भी चढ़ावा श्रद्धालु द्वारा अपनी आस्था से दिया जाएगा उसे। किसी भी तरह का विवाद न उत्पन्न करें। उन्होंने नगर पालिका के ईओ और पुलिस विभाग को अधिकारियों ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा

इस दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष जोर रहे। सभी दुकानों और स्टैंड-होटल पर रेट लिस्ट जरूर लगाएं। कूड़ा निश्चित स्थान पर ही डालें। कोई लापरवाही कर रहा है तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। 

इस मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने कहा कि मेले के लिए एटीएस और ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की गई है। पंडा समाज के पदाधिकारियों से कहा कि वे लोग प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर अच्छी व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।