मिर्जापुर : रायपुरिया घाट पर नाव दुर्घटना में लापता किशोरी का तेरह दिन बाद मिला शव, अन्य दो बहनें अब भी लापता
19 दिसंबर को मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र में हुए नाव हादसे में लापता एक किशोरी का तेरह दिन बाद शुक्रवार की शाम अदलहाट के शाहपुर गांव के सामने गंगा नदी में शव मिला। इसकी सूचना मछुआरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि लापता दो किशोरी का अभी तक कुछ पता नहीं पाया है।
मिर्जापुर। 19 दिसंबर को मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र में हुए नाव हादसे में लापता एक किशोरी का तेरह दिन बाद शुक्रवार की शाम अदलहाट के शाहपुर गांव के सामने गंगा नदी में शव मिला। इसकी सूचना मछुआरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि लापता दो किशोरी का अभी तक कुछ पता नहीं पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रैपुरिया घाट के कुछ मछुआरे नाव से गंगा मछली पकड़ने निकले थे। तभी मछुआरों को शाहपुर गांव के सामने गंगा में उतराया एक शव दिखाई पड़ा। सूचना पर पहुंची नरायनपुर पुलिस ने स्थानीय नाविकों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव मिलने की सूचना पर लापता तीन बहनों के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने मृतका के कपड़े से शव की पहचान 15 वर्षीया शिवांगी उर्फ गुड़िया पुत्री बालकिशुन के रुप में की। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं लापता दो अन्य बहनों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
बता दे कि 19 दिसबंर को नरायनपुर के रैपुरिया गंगा घाट स्थित सूरदास बाबा के आश्रम पर आयोजित भंडारे से लौटते समय मिर्जापुर-वाराणसी बार्डर पर टिकरी गांव के सामने बीच गंगा में नाव हादसा हुआ था। जिसमें वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के एक ही परिवार बालकिशुन यादव की पुत्री 15 वर्षीय गुड़िया, सच्चू यादव व नखड़ू यादव की 18 वर्षीय पुत्री प्रमीला यादव लापता हो गई थी। जबकि नाव पर सवार 50 वर्षीय सुशीला यादव व नाविक सुरक्षित बच गए थे। लगभग छह दिनों तक वाराणसी की एनडीआरएफ व पीएसी की फ्लड टीम तलाश करती रही लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने पर टीम वापस लौट गई थी।