मिर्जापुर : आगामी पर्व ईद के मद्देजनजर डीएम व एसपी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं संग की पीस कमेटी की बैठक 

आगामी पर्व ईद को मद्देनजर कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए जिलाधिकारी व मिर्जापुर पुलिस अधिक्षक ने बुधवार को जिला पंचायत सभागार में संभ्रान्त व्यक्तियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की। 
 

वाराणसी। आगामी पर्व ईद को मद्देनजर कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए जिलाधिकारी व मिर्जापुर पुलिस अधिक्षक ने बुधवार को जिला पंचायत सभागार में संभ्रान्त व्यक्तियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की। 

बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ने आगामी ईद पर्व के दौरान सामूहिक कार्यक्रम न करने, व मुस्लिम धर्मगुरुओं, संभ्रान्त व्यक्तियों से घरों मे ही तराबीह/ नमाज/ सहरी/ इफ्तार आदि किये जाने की अपील की है।  साथ ही उक्त के संबंध शासन के आदेशों व निर्देशो से सभी को अवगत कराया गया।  

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा इस संबंध में लगातार अपील कर लोगो को जागरुक किया गया है कि वे घरों में ही त्यौहार मनाये और समूह में एकत्र न हो तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।  धर्मगुरुओ द्वारा इस बात पर सहमती दी गयी और सभी के द्वारा आश्वसन दिया गया की त्यौहार को कोविड-19 नियमों के अंतर्गत मनाएंगे व सभी लोगों से त्यौहार को कोविड-19 नियमों के अंतर्गत मनाने की अपील करेंगे। 

बैठक में फिरोज खां, फऱीद अहमद, नौशाद आलम, नजम अली, नजीद मास्टर, शमीम खां,पत्रकारबन्धु सहित अपर जिलाधिकारी मिर्जापर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, सिटी मजिस्ट्रेट क्षेत्राधिकारी नगर, मौजूद रहे।