मिर्ज़ापुर : मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दबकर मौत 

शहर कोतवाली अंतर्गत छोटी गुदरी स्थित एक पुराने मकान की छत बुधवार की अल सुबह गिर जाने से उसमे दबकर परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी। मृतक परिवार इस मकान में किराए पर रहता था। पुलिस ने फायर फाइटर्स की मदद से  काफी मशक्कत के बाद पाँचों शवों को मलबे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान एसपी अजय कुमार सिंह मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे। 
 

संवाददाता : धर्मेन्‍द्र कुमार

मिर्ज़ापुर। शहर कोतवाली अंतर्गत छोटी गुदरी स्थित एक पुराने मकान की छत बुधवार की अल सुबह गिर जाने से उसमे दबकर परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी। मृतक परिवार इस मकान में किराए पर रहता था। पुलिस ने फायर फाइटर्स की मदद से  काफी मशक्कत के बाद पाँचों शवों को मलबे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान एसपी अजय कुमार सिंह मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे। 

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत छोटी गुदरी स्थित आशुतोष रंजन पुत्र शिवप्रसाद गुप्त के पुराने मकान का छत अचानक गिर गयी, जिसमें किराये पर रह रहे एक ही परिवार के 05 लोगो की मौत हो गई। सभी शव निकाल जा चुके हैं। 

मकान में रह रहे उमाशंकर पुत्र भगवती प्रसाद उम्र 50 वर्ष, गुडिया पत्नी उमाशंकर उम्र 48 वर्ष, शुभम उम्र 22 वर्ष, सौरभ उम्र 18 वर्ष तथा संध्या उम्र 20 वर्ष पुत्रगण उमाशंकर मकान के मलबे में दब गए थे। मकान के गिरने की आवाज़ सुनकर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी।  घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।  कुछ ही देर बाद फायर फाइटर्स भी वहां पहुंच गए और मलबे में लोगों की खोजबीन शुरू की। 

पुलिस और फायर फाइटर्स ने सबसे पहले शुभम 22 वर्ष का शव निकाला।  फिलहाल सभी शवों को मलबे में से निकाल लिया गया है।

देखिये तस्वीरें