मिर्जापुर : दो पिकअप वाहन पर छह गोवंश लादकर ले जा रहा गो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार         

लालगंज थाना पुलिस ने गत रविवार को दो पिकअप वाहन पर छह गोवंशो को सहिरा  जंगल में क्रूरता पूर्वक लादकर ले जा रहे एक गो तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भगाने में सफल रहा।     

 

मिर्जापुर। लालगंज थाना पुलिस ने गत रविवार को दो पिकअप वाहन पर छह गोवंशो को सहिरा  जंगल में क्रूरता पूर्वक लादकर ले जा रहे एक गो तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भगाने में सफल रहा।     

इस संबंध में इंस्पेक्टर हेमन्त कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गस्त व वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त संजय भारती निवासी मिर्जापुर दो पिकअप पर सहिरा जंगल में गोवंशो को क्रूरता पूर्वक लादा जा रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अभियुक्त को धर दबोचा। वहीं अभियुक्त का एक अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कोराव मांडा व सहिरा के जंगल से गोवंशो को लादकर वध करने के लिए बिहार ले जाते है। 

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया ।