मिर्जापुर : यूनाइटेड मोबाइल शॉप में हुई चोरी के 6 आरोपी गिरफ्तार, 43 फोन बरामद

कटरा थाना अंतर्गत सबरी चौराहे पर स्थित यूनाइटेड मोबाइल शॉप में विगत 11 अगस्त की रात दुकान का तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले छह अभियुक्तों को कटरा थाना पुलिस ने  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।  पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे चोरी के विभिन्न कम्पनियों के 43 एन्ड्राएड मोबाइल फोन, चार कीपैड मोबाइल फोन, एक एचपी कम्पनी का लैपटॉप और एक वैन बरामद किया।     
                              

 

मिर्जापुर। कटरा थाना अंतर्गत सबरी चौराहे पर स्थित यूनाइटेड मोबाइल शॉप में विगत 11 अगस्त की रात दुकान का तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले छह अभियुक्तों को कटरा थाना पुलिस ने  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।  पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे चोरी के विभिन्न कम्पनियों के 43 एन्ड्राएड मोबाइल फोन, चार कीपैड मोबाइल फोन, एक एचपी कम्पनी का लैपटॉप और एक वैन बरामद किया।     
                              

सब इंस्पेक्टर बाली मौर्या ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त भोला, सलमान उर्फ जितेन्द्र,वसीम, सत्येन्द्र उर्फ नीशु, शेरा उर्फ विकास और अरशद अली निवासी फिरोजाबाद को गत रविवार को करीब 4.15 बजे, चौकी अष्टभुजा के पास से गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तो ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए बताया कि अन्य चोरी की गई मोबाइल को उन्होने फिरोजाबाद में बेच दिया है और वे भिन्न-भिन्न जनपदों में बरामद उक्त इको वैन से चोरी की घटना को अंजाम देते है। जिसके बाद चोरी के सामानों को बेचकर अपना  जीविकोपार्जन करते है।

पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। 
 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर बाली मौर्या, सब इंस्पेक्टर रामस्वरुप वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह, हेड कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र सरोज, हेड कांस्टेबल राज सिंह राणा, कॉन्स्टेबल अजय यादव, कॉन्स्टेबल मिथिलेश यादव, कॉन्स्टेबल नितिन कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल आशुतोष सिंह, कॉन्स्टेबल संदीप राय, हेड कॉन्स्टेबल राहुल प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल धनराज यादव, कॉन्स्टेबल धीरेन्द्र श्रीवास्तव, कॉन्स्टेबल पंकज दूबे ने भूमिका निभाई।