कटरा : चोरी की ट्रक के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार, मोटर पार्ट्स समेत 3 लाख रुपए बरामद
कटरा। कटरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। विगत 25 जून 2021 को चोरी हुई 14 चक्का डम्फर के ट्रक खुलासा हुआ। पुलिस ने ट्रक के साथ 4 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से विभिन्न पार्ट सहित 3 लाख रुपए नगद बरामद किया गया।
सब इंस्पेक्टर शिव प्रकाश राय ने बताया कि, मुख़बिर की सूचना पर सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे बथुआ राबर्ट्सगंज जाने वाली रोड के किनारे से अभियुक्त परमेन्द्र यादव निवासी भदोही, आशुतोष शुक्ला निवासी प्रयागराज हाल पता लखनऊ, संजय उर्फ महमूद निवासी चित्रकूट, राजेश उर्फ राजू विश्वकर्मा निवासी चित्रकूट को चोरी गए ट्रक के अवशेष इंजन, टायर, बैटरी, रीम, कमानी आदि के साथ गिरफ्तार किया गय। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने 3 लाख रुपये नगद भी बरामद किया है।
पकड़े गये अभियुक्तों में परमेन्द्र यादव ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया कि मीरजापुर की 14 चक्का डम्फर ट्रक जिसे वह चलाता था। इस ट्रक में वायरिग का कार्य एवं टायर लगवाने के लिये बरौधा के स्वदेश फीलिंग स्टेशन के सामने टायर की दुकान पर विगत 24 जून .2021 को खड़ा किया था और दूसरे दिन ही अपनी तबियत खराब होने का बहाना बनाकर मैनेजर धरमेन्दर को बताकर गाड़ी के कागजात और चाभी को टायर वाले को देकर वहाँ से कुछ समय के लिए हट गया । पर वहीं आस पास रह रहा था और 25 जून.2021 की रात 1.30 बजे ट्रक के पास गया और उस ट्रक को आशुतोष शुक्ला व गौरव मिश्रा उर्फ मोनू के माध्यम से कटवाने के लिए चुरा कर वहाँ से लेकर सुनसान जगह में चला गया।
अभियुक्त ने बताया कि, मोनू मिश्रा ट्रक बेचने के लिए मालिक बन और ट्रक को बेचवा दिया और उसने ही मेरे खाते में पैसे दिए थे। इसके बाद उस ट्रक को संजय और राजेश से बात करके कटवाने के लिए मैं उस डम्फर ट्रक को चोरी करके इनलोगों के माध्यम से ट्रक को कटवा दिया और कटे हुए पार्ट पूर्जों को विदित श्रीवास्तव निवासी भरतपुरी को बेच दिया, लेकिन इंजन और कुछ सामान मीरजापुर रेलवे स्टेशन के पीछे सड़क किनारे हमलोगों ने ऐसे ही रखे थे और ग्राहक खोज रहे है थे तभी पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों पर पुलिस ने आईपीसी की की धारा 379,120B, 411, 413, 414, 419, 420, 406 के तहत मुकदमा संख्या 100/21 दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि वाहन चोरी की घटना के पर्दाफाश के लिए इंस्पेक्टर मीरजापुर द्वारा संयुक्त टीम को 10 हजार रुपया का इनाम घोषित किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर शिव प्रकाश राय, सब इंस्पेक्टर रवि प्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल रवि प्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल शंकर कुमार, कॉन्स्टेबल धीरेन्द्र श्रीवास्तव, कॉन्स्टेबल रमाशंकर निषाद, कॉन्स्टेबल पंकज दूबे, कॉन्स्टेबल अजय यादव, कॉन्स्टेबल रविसेन सिंह, कॉन्स्टेबल नितिन सिंह ने भूमिका निभाई।