अनुप्रिया पटेल ने बेलवन नदी पर पुल निर्माण का किया निरीक्षण, एप्रोच रोड को जल्द बनवाने का निर्देश
मिर्ज़ापुर। सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को पहाड़ी ब्लॉक में बेलवन नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर आरएस उपाध्याय को निर्देश दिया कि इस पुल पर शीघ्र आवागमन शुरू कराने के लिए एप्रोच रोड को जल्द बनवाएं।
सांसद ने कहा कि एप्रोच रोड व उसकी गार्डवाल के निर्माण में विशेष सावधानी बरती जाए। प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा कि बरसात में आम तौर ओर एप्रोच रोड की गार्डवाल क्षतिग्रस्त हो जाती है। लिहाजा इस पर भारी वजन का रोलर चलाने के बाद ही पेंटिंग की जाए।
प्रोजेक्ट मैनेजर ने सांसद को आश्वस्त किया कि गुणवत्ता से किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि इस पुल के निर्माण हेतु सांसद अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास किया है। क्षेत्रीय विधायक के अनुरोध पर यह पुल करीब 12 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से वर्ष 2018 में बनना शुरू हुआ था। इस समय पुल का निर्माण हो चुका है। रेलिंग भी बन गई है। सिर्फ एप्रोच रोड का काम बाकी है।
सांसद के साथ अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, जिलाध्यक्ष रामलोटन बिंद, युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, अनुसूचित मंच के जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद कनौजिया, जिला मीडिया सचिव शंकर सिंह चौहान, दुर्गेश पटेल, आनंद सिंह पटेल, पिंटू अग्रहरि, संतोष पटेल, आईटी मंच के जिलाध्यक्ष हेमन्त बिंद, अनिल सिंह पगड़ी आदि उपस्थित थे।