मुख्तार अंसारी के दो करीबियों की दो करोड़ की संपत्ति जब्त

मुख्तार अंसारी व उसके सहयोगियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। शनिवार को वसूली गैंग डी-34 के सुरेश सिंह और हत्यारा गैंग डी-34 के सदस्य दिव्यांशु राय के खिलाफ कार्रवाई की गई। 
 

मऊ। मुख्तार अंसारी व उसके सहयोगियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। शनिवार को वसूली गैंग डी-34 के सुरेश सिंह और हत्यारा गैंग डी-34 के सदस्य दिव्यांशु राय के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

डीएम अमित सिंह बंसल की ओर से 18 जून की गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने सुरेश सिंह की भीटी स्थित दो मंजिला भवन व दुकान को सील कर दिया। इसकी कीमत 1.82 करोड़ आंकी गई है। 

जब्त भवन में किराये पर संचालित यूनियक बैंक की शाखा, एटीएम व यूपी कोआपरेटिव फेडरेशन का कार्यालय है। किराये के रुप में मिलने वाले धन को अब शासकीय कोष  में जमा किया जाएगा। इधर, कोपागंज के काछीकला में दिव्यांशु के 48 हजार रुपये की बाइक को सीज किया गया। 

बता दें, कि इसके पूर्व उक्त सुरेश सिंह निवासी भीटी थाना कोतवाली की 4 करोड़ 79 लाख 95 हजार रूपये मूल्य के ईट भट्टे सहित विभिन्न प्रकार के वाहनों को जब्त किया जा चुका है। इस तरह सुरेश सिंह की अब तक कुल 6 करोड़ 62 लाख 68 हजार 600 रूपये की चल/अचल सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है।