सर्दी के मौसम में भारत की इन खूबसूरत जगहों पर उठा सकते है गर्मी का मजा
अक्सर लोग बर्फबारी (Snowfall) वाले इलाकों में ट्रिप का लुफ्त उठाने के लिए जाते हैं। वैसे तो सर्दी के मौसम में अक्सर इन जगहों पर जाने पर रोक होती है। इस वजह से लोग ठंड में घूमने के लिए गर्म जगह जाना ज्यादा पसंद करते है। हालांकि भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां आप सर्दी में भी गर्मी का मजा ले सकते हैं और आज हम आपको उन्ही जगहों के बारे में बताते है आइए जानते हैं इनके बारें में।
मुंबई
समुद्र से सटे हुए होने के कारण मुंबई में उतनी सर्दी नहीं पड़ती है, जितनी उत्तर भारत में पड़ती है. यहां कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, साथ ही यहां का स्ट्रीट फूड भी काफी पसंद किया जाता है। खास बात है कि कम बजट में शहर की ट्रिप भी कंप्लीट की जा सकती हैं।
कच्छ
गुजरात की ये जगह यहां आने वाले यात्रियों को बहुत पसंद आती है। यहां सर्दी के मौसम में घूमने का अलग ही मजा है. अगर आप सर्दी के मौसम में कच्छ जा रहे हैं, तो इस दौरान आप रण महोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं।
जैसलमेर
इस जगह की ऐतिहासिक विरासत और इसकी संस्कृति इसे दूसरी जगहों से काफी अलग बनाती है। कहते हैं कि कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद यहां बहुत कम ठंड लगती है. यहां आप उंठ की सवारी कर सकते हैं।
गोवा
भारत का वो राज्य जो एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है. यहां किसी भी मौसम में एंजॉय किया जा सकता है. आप यहां परिवार, दोस्त या फिर सोलो ट्रिप पर जाकर काफी एंजॉय कर सकते हैं।