नॉनवेज लवर्स के लिए जन्नत के समान हैं दिल्ली के ये फूड पॉइंट्स, लें यहां का लजीज जायका
पर्यटन के लिहाज से देश की राजधानी दिल्ली को बहुत पसंद किया जाता हैं जहां आपको कई ऐतिहासिक स्थल देखने को मिलते हैं। दिल्ली जितनी अपने इतिहास के लिए जानी जाती है। उतनी ही दिल्ली अपने स्वादिष्ट खाने के लिए भी जानी जाती है, खासतौर से नॉनवेज लवर्स के लिए दिल्ली किसी जन्नत से कम नहीं हैं। जो भी नॉनवेज लवर दिल्ली घूमने आता हैं वह यहां के जायके का स्वाद जरूर लेना चाहता हैं। दिल्ली में नॉनवेज की ऐसी कई जगहें मशहूर हैं जहां आप नॉनवेज के बेहतरीन स्वाद का मजा उठा सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे फूड पॉइंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की महक नॉनवेज लवर्स को अपने पास खींच लाती हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...
पर्यटन के लिहाज से देश की राजधानी दिल्ली को बहुत पसंद किया जाता हैं जहां आपको कई ऐतिहासिक स्थल देखने को मिलते हैं। दिल्ली जितनी अपने इतिहास के लिए जानी जाती है। उतनी ही दिल्ली अपने स्वादिष्ट खाने के लिए भी जानी जाती है, खासतौर से नॉनवेज लवर्स के लिए दिल्ली किसी जन्नत से कम नहीं हैं। जो भी नॉनवेज लवर दिल्ली घूमने आता हैं वह यहां के जायके का स्वाद जरूर लेना चाहता हैं। दिल्ली में नॉनवेज की ऐसी कई जगहें मशहूर हैं जहां आप नॉनवेज के बेहतरीन स्वाद का मजा उठा सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे फूड पॉइंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की महक नॉनवेज लवर्स को अपने पास खींच लाती हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...
कुरैशी कबाब कॉर्नर
दिल्ली में कुरैशी कबाब कॉर्नर स्थित है यह नॉन-वेज कबाब के लिए सबसे बेस्ट स्वादिष्ट जगहों में से एक है। कबाब, चिकन कबाब, सीक कबाब, और यहाँ के विशेष कुरैशी कबाब जैसी किस्मों के कबाब के साथ, यह रेस्तरां आपको मसाले के सही मिश्रण के साथ स्वादिष्ट कबाब प्रदान करता है। स्वादिष्ट नॉन-वेज खाने के मामले में इस जगह को दिल्ली की टॉप जगह मन जाता है।
करीम्स रेस्टोरेंट
दिल्ली में नॉनवेज फूड लवर्स का फेवरेट है यह मशहूर रेस्टोरेंट। चिकन से लेकर मटन तक यहां एक से बढ़कर एक लजीज डिशेज मिलती हैं। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इसकी ब्रांचेस हैं। दुनिया की कुछ बेहतरीन चिकन डेलिकेसीज यहां परोसी जाती हैं। यही नहीं, यहां कुछ कई नॉर्थ इंडियन फूड आइटम्स भी इतने शानदार हैं कि आपके मुंह में पानी आ जाए। अगर आप करीम्स जाएं, तो यहां का चिकन स्ट्यू, चिकन कोरमा, चिकन बूरा, मटन टिक्का, शामी कबाब और चिकन मलाई जरूर ट्राई करें, क्योंकि इनमें जो मसाले पड़ते हैं, उनकी खुशबू इतनी लाजवाब होती है कि आपका पेट भले ही भर जाए, मन हमेशा और खाने की इच्छा करता रहता है।
राजिंदर दा ढ़ाबा
एक प्रसिद्ध नॉन-वेज रेस्तरां है जो फंकी वॉल आर्ट के साथ आधुनिक डाइनिंग वेन्यू में पारंपरिक ढाबा और नॉन-वेज व्यंजन परोसते है। यदि आप भारतीय और मुगलई मांसाहारी खाद्य पदार्थों के मूड में हैं तो वे सही विकल्प हैं। राजिंदर की लजीज चिकन करी और सीख कबाब आपकी दावत को यादगार बना देंगे। उनकी दिव्य साज-सज्जा, खुशनुमा माहौल और वाजिब दाम हर ग्राहक को भाते हैं। उनका विशेष मटन गलौटी कबाब बेहद स्वादिष्ट, मुंह में पानी लाने वाले मटन कबाब से बना है, जो प्रामाणिक भारतीय मसालों के साथ तैयार किया गया है, जो आपको बहुत पसंद आएगा। राजिंदर दा ढाबा पर ऑनलाइन ऑर्डर की सुविधा भी उपलब्ध है।
काके दा होटल
रेस्तरां शहर के केंद्र कनाॅट प्लेस दिल्ली में है। यहां पर चिकन आने वाले ग्राहकों के लिए पहली मांग है। इस जगह का माहौल खाने लायक अच्छा है। यह रेस्तरां कुछ सर्वोत्तम किस्मों का भोजन परोसता है। यहाँ ज्यादातर भीड़ लगी रहती है और इस रेस्तरां में साग चिकन, बटर चिकन,तंदूरी रोटी आदि स्पेशल खाने की आइटम्स की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है।
असलम चिकन कॉर्नर
स्वाद का यह खजाना पाने के लिए आपको चांदनी चौक की गलियों से गुजरना होगा। यहां जैसा चिकन सर्व किया जाता है, वैसा आपको शायद ही कहीं और मिले। मक्खन वाले चिकन को यहां कुछ इस तरह मैरिनेट किया जाता है कि इससे आप स्वाद चखकर वाह-वाह कह उठती हैं। आपको यह जानकर और भी ज्यादा अच्छा लगेगा कि यह चिकन कॉर्नर लेट नाइट तक खुला रहता है, यानी अगर रात में आपका अचानक मन हो जाए तो आप यहां अपने हसबैंड के साथ आकर लजीज नॉनवेज का मजा उठा सकती हैं।