केदारनाथ जाने का बना रहे हैं प्लान, कितना लगता है खर्च? जानें यात्रा की पूरी डिटेल

उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट कुछ ही दिनों में खुलने वाले हैं। उत्तराखंड के प्रसिद्ध चार धामों में से एक बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए हर साल लगभग हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमरती है। केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई से खोले जाएंगे। चारों धाम की यात्रा के लिए ये मौसम परफेक्ट माना जाता है। साथ ही इनके दर्शन के लिए बुकिंग पहले से ही शुरू हो जाती है।  IRCTC के वेबसाइट पर भी आपको यहां टूर पैकेज मिल जाएंगे। हालांकि, जो लोग पहली बार केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकल रहे हैं उन्हें पहले यहां पर होने वाले खर्चे, रहने की जगह, मौसम सबके बारे में पहले ही जानकारी जुटा लेनी चाहिए-

 

उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट कुछ ही दिनों में खुलने वाले हैं। उत्तराखंड के प्रसिद्ध चार धामों में से एक बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए हर साल लगभग हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमरती है। केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई से खोले जाएंगे। चारों धाम की यात्रा के लिए ये मौसम परफेक्ट माना जाता है। साथ ही इनके दर्शन के लिए बुकिंग पहले से ही शुरू हो जाती है।  IRCTC के वेबसाइट पर भी आपको यहां टूर पैकेज मिल जाएंगे। हालांकि, जो लोग पहली बार केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकल रहे हैं उन्हें पहले यहां पर होने वाले खर्चे, रहने की जगह, मौसम सबके बारे में पहले ही जानकारी जुटा लेनी चाहिए-


कितने दिन की होती है यात्रा?
केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकल रहे हैं तो ऑफिस से पूरे हफ्ते की छुट्टी जरूर ले लें। यहां आपको हर दिन बाबा के भक्तों की भीड़ जरूर मिलेगी।  इस यात्रा में आपको कम से कम 4-5 दिन का समय लग सकता है। गौरीकुंड तक आप रेल या सड़क मार्ग के सहारे जा सकते हैं लेकिन इसके बाद केदारनाथ तक सड़क मार्ग की सुविधा नहीं है। यह कुल 18 किलोमीटर का रास्ता है जिसमें आपको ट्रेक करते हुए 18 घंटे लग सकते हैं। यहां अब आपको हेलीकॉप्टर की सुविधा भी मिल सकती है। 

कैसे पहुंचे केदारनाथ धाम?
केदारनाथ पहुंचने के लिए आपको दिल्ली या फिर किसी भी शहर से देहरादून के लिए बस, फ्लाइट या ट्रेन मिल जाएगी। दिल्ली से आप सड़क मार्ग के जरिए भी केदारनाथ जा सकते हैं, यहां से धाम की दूरी 466 किलोमीटर है। केदारनाथ के लिए अभी डायरेक्ट ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है। आप बस या फिर ट्रेन से कम बजट में भी देहरादून पहुंच सकते हैं। यहां से बस या फिर हेलीकॉप्टर के जरिए आप केदारनाथ जा सकते हैं। दिल्ली से केदारनाथ जाने में आपको पूरे दिन का समय लग सकता है। 


कैसे करवाएं हेलीकॉप्टर की बुकिंग?
अगर आप ज्यादा पैदल चलने में असमर्थ हैं तो देहरादून से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टटर की बुकिंग करवा सकते हैं।  IRCTC की www.heliyatra.irctc.co.in से आप हेलीकॉप्टर की बुकिंग घर बैठे कर सकते हैं। 

केदारनाथ धाम के दर्शन में कितना लगता है खर्च?
दिल्ली से देहरादून तक आप 300 से 100 रूपए में पहुंच सकते हैं।  देहरादून से गौरीकुंड के लिए बस करने पर आपको 500 का टिकट लगेगा। दिल्ली से गौरीकुंड के लिए सीधे बस सेवा भी मिलती है जिसका किराया 500 से 1000 के बीच होता है। अगर हेली सेवा ले रहे हैं तो प्रति व्यक्ति सिरसी से 5498 रुपये राउंड ट्रिप, फाटा से केदारनाथ धाम का टिकट 5500 रुपये और गुप्तकाशी से 7740 रुपये का टिकट मिलेगा। हेलीकॉप्टर सेवा बजट से बाहर है तो गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए पालकी, घोड़े भी बुक कर सकते हैं।