भोपाल से सिर्फ 200KM दूर इस हिल स्टेशन पर घूमने का अलग ही है मजा
दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक…देश के ज्यादातर शहरों में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 40 के पार पहुंच गया है. ऐसे में कई लोग ठंडी जगहों का रुख कर रहे हैं. अगर आप भी इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाना चाहते हैं मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी का प्लान बना सकते हैं. पचमढ़ी को मिनी कश्मीर भी कहा जाता है. घने जंगलों, झरनों, गुफाओं और हरियाली से भरा यह छोटा-सा हिल स्टेशन गर्मी के दिनों में टूरिस्ट की पहली पसंद बनता जा रहा है. समुद्र तल से लगभग 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पचमढ़ी का तापमान जून-जुलाई में भी बाकी जगहों की तुलना में काफी कम रहता है, जो यहां की सबसे बड़ी खासियतों में से एक है. आइए जानते हैं कि पचमढ़ी में ऐसा क्या खास है जो इसे ‘मिनी कश्मीर’ की कहते हैं और ये जगह गर्मियों में घूमने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन क्यो हैं.
दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक…देश के ज्यादातर शहरों में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 40 के पार पहुंच गया है. ऐसे में कई लोग ठंडी जगहों का रुख कर रहे हैं. अगर आप भी इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाना चाहते हैं मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी का प्लान बना सकते हैं. पचमढ़ी को मिनी कश्मीर भी कहा जाता है. घने जंगलों, झरनों, गुफाओं और हरियाली से भरा यह छोटा-सा हिल स्टेशन गर्मी के दिनों में टूरिस्ट की पहली पसंद बनता जा रहा है. समुद्र तल से लगभग 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पचमढ़ी का तापमान जून-जुलाई में भी बाकी जगहों की तुलना में काफी कम रहता है, जो यहां की सबसे बड़ी खासियतों में से एक है. आइए जानते हैं कि पचमढ़ी में ऐसा क्या खास है जो इसे ‘मिनी कश्मीर’ की कहते हैं और ये जगह गर्मियों में घूमने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन क्यो हैं.
पचमढ़ी को क्यों कहते हैं ‘मिनी कश्मीर’
पचमढ़ी को ‘मिनी कश्मीर’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां की जलवायु, हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य कश्मीर से कम नहीं है. सतपुड़ा की पहाड़ियों से घिरे इस हिल स्टेशन में घने जंगल, झरने, गुफाएं और शांत वातावरण मौजूद हैं, जो हर टूरिस्ट को आकर्षित करते हैं. गर्मियों में जब देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है, तब भी पंचमढ़ी का मौसम ठंडा और सुकूनभरा बना रहता हैच. यहां की वादियां, ताजगी भरी हवा और सनसेट का नजारा मनमोहक होता है. यही वजह है कि लोग इसे प्यार से ‘मिनी कश्मीर’ कहने लगे हैं.
पचमढ़ी देखने लायक जगहें
पचमढ़ी का बी फॉल सबसे पॉपुलर झरने में से एक है. यहां गिरते पानी की आवाज़ मधुमक्खियों की भनभनाहट जैसी लगती है. यहां आप स्विमिंग कर सकते हैं और पिकनिक भी मना सकते हैं. अगर आपको सनसेट देखना है तो धूपगढ़ जा सकते हैं. ये सतपुड़ा की सबसे ऊंची चोटी है, जहां से सनराइज और सनसेट का नज़ारा बेहद शानदार लगता है. ये फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं. यहां देखने के लिए पांडव गुफाएं भी हैं. ऐसा माना जाता है कि महाभारत के पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान इन गुफाओं में समय बिताया था.
क्या करें और कहां रुकें?
पचमढ़ी में जंगल सफारी, ट्रैकिंग, नेचर वॉक जैसे कई एडवेंचरस एक्टिविटी का लुत्फ उठाया जा सकता है. अगर आप शांति और प्रकृति के बीच कुछ दिन बिताना चाहते हैं तो यह जगह एकदम परफेक्ट है. यहां MP टूरिज्म के कई रिसॉर्ट्स और प्राइवेट होटल्स उपलब्ध हैं जो बजट से लेकर लग्जरी कैटेगरी तक हैं.
कैसे पहुंचे?
पचमढ़ी का नियरेस्ट रेलवे स्टेशन पिपरिया है, जो लगभग 50 किमी दूर है. यहां से टैक्सी या बस से आसानी से पचमढ़ी पहुंचा जा सकता है. वहीं, निकटतम एयरपोर्ट भोपाल है, जो करीब 200 किमी की दूरी पर है. मार्च से जूलाई और फिर अक्टूबर से फरवरी तक का समय पंचमढ़ी घूमने के लिए सबसे परफेक्ट माना जाता है.