सावन में देवघर जा रहे हैं, तो बैद्यनाथ मंदिर के आसपास ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते होटल
देश भर में 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है और 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पड़ेगा। सावन के महीने में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना काफी शुभ माना जाता है। बैद्यनाथ मंदिर, भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। सावन के महीने में हर साल लाखों की संख्या में झारखंड के देवघर में स्थित बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए भक्त पहुंचते हैं। सावन में जब लाखों की संख्या में भक्त देवघर पहुंचते हैं, तो कई बार स्टे करने के लिए अच्छे और सस्ते होटल नहीं मिलते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको मंदिर के आसपास में स्थित कुछ अच्छे होटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सस्ते में स्टे करके पूरे देवघर को एक्सप्लोर कर सकती हैं।
देश भर में 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है और 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पड़ेगा। सावन के महीने में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना काफी शुभ माना जाता है। बैद्यनाथ मंदिर, भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। सावन के महीने में हर साल लाखों की संख्या में झारखंड के देवघर में स्थित बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए भक्त पहुंचते हैं। सावन में जब लाखों की संख्या में भक्त देवघर पहुंचते हैं, तो कई बार स्टे करने के लिए अच्छे और सस्ते होटल नहीं मिलते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको मंदिर के आसपास में स्थित कुछ अच्छे होटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सस्ते में स्टे करके पूरे देवघर को एक्सप्लोर कर सकती हैं।
चिंता हरण रेस्ट हाउस
बैद्यनाथ मंदिर ज्योतिर्लिंग से करीब 5 मिनट की दूरी पर स्थित चिंता हरण रेस्ट हाउस, सस्ते में स्टे करने के लिए एक बेस्ट रेस्ट हाउस माना जाता है। इस रेस्ट हाउस में सिंगल रूम से लेकर डीलक्स, फैमली और लगभग 6 लोगों के लिए डारमेट्री रूम भी बहुत कम पैसे में मिल जाते हैं। इस रेस्ट हाउस में सिंगल रूम का किराया करीब 500 रुपये के आसपास होता है। इसके अलावा, स्टैण्डर्ड ट्रिपल रूम का किराया करीब 1300 रुपये के आसपास होता है। इस रेस्ट हाउस में खाने-पीने की सुविधा से लेकर फ्री वाई-फाई की भी सुविधा है।
पता-सीपी ड्रोलिया रोड, 814112, देवघर
गौरी आश्रम
अगर आप बैद्यनाथ मंदिर और देवघर बस स्टैंड के बीच में सस्ते में स्टे करना चाहती हैं, तो फिर आपको गौरी आश्रम पहुंच जाना चाहिए। गौरी आश्रम, देवघर का एक पुराना और बेहतरीन सुविधाओं वाला आश्रम है। यह मंदिर से करीब 600 मीटर पर ही स्थित है।
गौरी आश्रम में 2 बेड एसी रूम का किराया करीब 1244 रुपये, 2 बेड नॉन एसी रूम का किराया करीब 1120 और 3 बेड एसी का किराया करीब 1792 रुपये के आसपास होता है। हालांकि, इस आश्रम में खाने-पीने की सुविधा नहीं है। इसके लिए आपको किसी अन्य रेस्टोरेंट में जाना होगा।
पता-शिवगंगा लान, भट्टर धर्मशाला के पास, देवघर
होटल जानकी निवास
देवघर मंदिर से करीब 15 मिनट की दूरी पर स्थित होटल जानकी निवास, बजट में स्टे करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। जानकी निवास में बजट डबल रूम का किराया करीब 630 रुपये के आसपास होता है।इसके अलावा, जानकी निवास में स्टैण्डर्ड डबल रूम का किराया करीब 870 रुपये और पूरे फैमली के लिए यानी फैमिली स्टूडियो रूम का किराया करीब 1680 रुपये के आसपास होता है। होटल जानकी निवास में खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाती है। इस होटल एक एक गार्डन भी है, जहां सुबह-शाम आराम से टहल सकती हैं।
पता-तक्षशिला विद्यापीठ के पास
होटल गंगा पैलेस
अगर आप देवघर ट्रिप में ऐसे होटल में स्टे करना चाहती हैं, जहां ब्रेकफास्ट का पैसा रूम किराए में ही ऐड हो, तो फिर आपको होटल गंगा पैलेस पहुंच जाना चाहिए। होटल गंगा पैलेस में रूम विथ ब्रेकफास्ट का किराया करीब 1,202 रुपये के बीच में होता है। अगर आप ब्रेकफास्ट एड नहीं करना चाहती हैं, तो नॉन एसी रूम का किराया करीब 1,129 रुपये के आसपास होता है। डबल बेड एसी रूम का किराया करीब 17,37 रुपये के आसपास होता है।
पता- जलसार रोड, भोला पांडा पथ, देवघर
इन होटल्स में भी स्टे कर सकती हैं आप
बैद्यनाथ मंदिर के आसपास अन्य कई होटल, आश्रम और धर्मशाला मौजूद हैं, जहां आप बहुत कम पैसे में स्टे कर सकती हैं। इसके लिए आप होटल श्री हरी से लेकर गीतांजलि इंटरनेशनल, योगमाया निवास आश्रम सत्संग आश्रम और होटल रॉयल होम स्टे में भी रूम बुक कर सकती हैं।