अगर आप भी रखते हैं एडवेंचर्स में विश्वास तो ट्रैकिंग के लिए भारत की ये 5 जगह हो सकती है आप के लिए खास
हर इंसान का अपना अपना शौक होता है। किसी को गाना सुनना तो किसी को घूमना और नई जगहों को एक्सप्लोर करना। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ट्रैकिंग करना बहुत पसंद करते हैं। आज हम आपको ट्रैकिंग के लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी देने जा रहे है जहां आपको एक बार कम से कम ट्रैकिंग जरूर करनी चाहिए और यहां ट्रैकिंग करना आपके लिए जीवन भर ना भूल पाने वाला अनुभव बन सकता है। हमारा देश प्राकृतिक हरियाली से परिपूर्ण है और यहां घूमने-फिरने के लिए बहुत सी जगह है और ट्रेकर्स के ट्रैकिंग के लिए भी देश में काफी ज्यादा विकल्प है।
Jan 26, 2022, 12:45 IST
हर इंसान का अपना अपना शौक होता है। किसी को गाना सुनना तो किसी को घूमना और नई जगहों को एक्सप्लोर करना। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ट्रैकिंग करना बहुत पसंद करते हैं। आज हम आपको ट्रैकिंग के लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी देने जा रहे है जहां आपको एक बार कम से कम ट्रैकिंग जरूर करनी चाहिए और यहां ट्रैकिंग करना आपके लिए जीवन भर ना भूल पाने वाला अनुभव बन सकता है। हमारा देश प्राकृतिक हरियाली से परिपूर्ण है और यहां घूमने-फिरने के लिए बहुत सी जगह है और ट्रेकर्स के ट्रैकिंग के लिए भी देश में काफी ज्यादा विकल्प है।
चंद्रताल लेक ट्रेक का उठाएं लुत्फ
हिमाचल प्रदेश में स्थित चंद्रताल लेक ट्रेक चंद्रताल झील के किनारे बसा हुआ है, इस झील की लंबाई लगभग 1 किलोमीटर है और ये समुद्र तल से लगभग 4300 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है, अगर आप अपना सफर हामप्ता पास की ओर कर रहे है तो आप इस बेहद ही खूबसूरत दिखाई देने वाली झील के किनारे ट्रैकिंग कर सकते है।
एक्सप्लोर करें जोंगरी ट्रेक
अगर आपके पास कम समय है और आप उसमें ट्रैकिंग करना चाहते है तो जोंगरी ट्रेक से बेहतरीन विकल्प आपके लिए हो ही नही सकता, ये कम दूरी का ट्रेक ऐसे लोगों के लिए है जो कम समय में ज्यादा से ज्यादा चीजों को एक्सप्लोर करना चाहते है। इस ट्रेक पर ट्रैकिंग करने से आपको कंचनजंगा पर्वत के बहुत ही खूबसूरत दृश्य देखने को मिलते है, अगर आप इस ट्रेक पर ट्रैकिंग करना चाहते है तो सबसे बढ़िया समय सिंतबर से लेकर नवंबर और मार्च से लेकर अप्रैल तक का होता है।
वैली ऑफ फ्लॉवर्स
वैसे तो उत्तराखंड में ट्रेकिंग करने के लिए बहुत से ट्रेक मौजूद है, उनमें से ही एक है वैली ऑफ फ्लॉवर्स ट्रेक, इस ट्रेक को उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत ट्रेक माना जाता है, यहां पर ट्रैकिंग करते समय आप खुद को जंगली फूलों जैसे कि जिननियास, पेटुनियास, पॉपीज इत्यादि तरह के जंगली फूलों के बीच पाएंगे। यहां ट्रैकिंग करने के लिए सबसे बढ़िया टाइम जून से लेकर सितंबर के मध्य होता है।
लद्दाख के चादर ट्रेक पर ट्रैकिंग
लद्दाख में स्थित चादर ट्रेक पर ट्रेकिंग करना आपके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हो सकता है, यहां पर आपको ट्रैकिंग किसी पहाड़ या जंगल में नहीं करनी होती बल्कि यहां आपको ट्रेक जमी हुई नदी के ऊपर करना होता है। ये लद्दाख में मौजूद जंस्कार वैली में जमी हुई जंस्कार नदी पर स्थित है, यहां ट्रेक करना काफी चुनौती भरा होता है क्योंकि यहां तापमान बेहद ही कम होता है और ये ट्रेक लगभग 105 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है, यहां ट्रेक के लिए जाने का सबसे अच्छा समय जनवरी से लेकर फरवरी के बीच होता है।
उत्तराखंड रूपकुंड ट्रेक
उत्तराखंड में स्थित रूपकुंड ट्रेक ऐसे लोगों के लिए है जिन्हें ट्रैकिंग करना बेहद पसंद है और उन्हें जोखिम उठाने से परहेज नहीं होता, यहां आप जब 1 सप्ताह से ज्यादा ट्रैकिंग करते है तो उसके बाद आपको रूपकुंड ट्रेक में मौजूद यहां की लोकप्रिय मिस्ट्री लेक देखने को मिलेगी। यहां अगर आप ट्रैकिंग करने का मन बना रहे है तो मई से लेकर अक्टूबर का समय ट्रैकिंग के लिए बेहतर है।
चंद्रताल लेक ट्रेक का उठाएं लुत्फ
हिमाचल प्रदेश में स्थित चंद्रताल लेक ट्रेक चंद्रताल झील के किनारे बसा हुआ है, इस झील की लंबाई लगभग 1 किलोमीटर है और ये समुद्र तल से लगभग 4300 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है, अगर आप अपना सफर हामप्ता पास की ओर कर रहे है तो आप इस बेहद ही खूबसूरत दिखाई देने वाली झील के किनारे ट्रैकिंग कर सकते है।
एक्सप्लोर करें जोंगरी ट्रेक
अगर आपके पास कम समय है और आप उसमें ट्रैकिंग करना चाहते है तो जोंगरी ट्रेक से बेहतरीन विकल्प आपके लिए हो ही नही सकता, ये कम दूरी का ट्रेक ऐसे लोगों के लिए है जो कम समय में ज्यादा से ज्यादा चीजों को एक्सप्लोर करना चाहते है। इस ट्रेक पर ट्रैकिंग करने से आपको कंचनजंगा पर्वत के बहुत ही खूबसूरत दृश्य देखने को मिलते है, अगर आप इस ट्रेक पर ट्रैकिंग करना चाहते है तो सबसे बढ़िया समय सिंतबर से लेकर नवंबर और मार्च से लेकर अप्रैल तक का होता है।
वैली ऑफ फ्लॉवर्स
वैसे तो उत्तराखंड में ट्रेकिंग करने के लिए बहुत से ट्रेक मौजूद है, उनमें से ही एक है वैली ऑफ फ्लॉवर्स ट्रेक, इस ट्रेक को उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत ट्रेक माना जाता है, यहां पर ट्रैकिंग करते समय आप खुद को जंगली फूलों जैसे कि जिननियास, पेटुनियास, पॉपीज इत्यादि तरह के जंगली फूलों के बीच पाएंगे। यहां ट्रैकिंग करने के लिए सबसे बढ़िया टाइम जून से लेकर सितंबर के मध्य होता है।
लद्दाख के चादर ट्रेक पर ट्रैकिंग
लद्दाख में स्थित चादर ट्रेक पर ट्रेकिंग करना आपके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हो सकता है, यहां पर आपको ट्रैकिंग किसी पहाड़ या जंगल में नहीं करनी होती बल्कि यहां आपको ट्रेक जमी हुई नदी के ऊपर करना होता है। ये लद्दाख में मौजूद जंस्कार वैली में जमी हुई जंस्कार नदी पर स्थित है, यहां ट्रेक करना काफी चुनौती भरा होता है क्योंकि यहां तापमान बेहद ही कम होता है और ये ट्रेक लगभग 105 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है, यहां ट्रेक के लिए जाने का सबसे अच्छा समय जनवरी से लेकर फरवरी के बीच होता है।
उत्तराखंड रूपकुंड ट्रेक
उत्तराखंड में स्थित रूपकुंड ट्रेक ऐसे लोगों के लिए है जिन्हें ट्रैकिंग करना बेहद पसंद है और उन्हें जोखिम उठाने से परहेज नहीं होता, यहां आप जब 1 सप्ताह से ज्यादा ट्रैकिंग करते है तो उसके बाद आपको रूपकुंड ट्रेक में मौजूद यहां की लोकप्रिय मिस्ट्री लेक देखने को मिलेगी। यहां अगर आप ट्रैकिंग करने का मन बना रहे है तो मई से लेकर अक्टूबर का समय ट्रैकिंग के लिए बेहतर है।