कम बजट में कर रहें हैं हिल स्टेशन घूमने का प्लान तो दार्जिलिंग है बेस्ट ऑप्शन
अगर आप कम बजट में हिल स्टेशन घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो दार्जिलिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये हिल स्टेशन छोटा जरूर है पर बहुत ही सुंदर है। खास बात ये है कि यहां महंगाई भी ज्यादा नहीं है। तो चलिए जानते है दार्जिलिंग में घूमने वाली जगह वो कौन कौन सी है जिसके बिना आपका ट्रिप अधूरा है।
अगर आप कम बजट में हिल स्टेशन घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो दार्जिलिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये हिल स्टेशन छोटा जरूर है पर बहुत ही सुंदर है। खास बात ये है कि यहां महंगाई भी ज्यादा नहीं है। तो चलिए जानते है दार्जिलिंग में घूमने वाली जगह वो कौन कौन सी है जिसके बिना आपका ट्रिप अधूरा है।
बतासिया लूप
बतासिया लूप दार्जिलिंग में घूमने की जगह में सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है। क्योंकि वहां से बादलों का दृश्य काफी शानदार होता है। बतासिया लूप काफी बड़ा टूरिस्ट स्पॉट है। यहां से पूरे दार्जिलिंग का नजारा दिखाई पड़ता है, और इसे और भी खूबसूरत बनाती है। वहां से चलने वाली टॉय ट्रेन पूरे बतासिया लूप के चक्कर लगाकर गुजरती है। इसके साथ ही ये स्थान भारत की सबसे ऊँची रेलवे लाइन में से एक है। फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगों के लिए वहां के स्थानीय कपड़ों में पिक्चर कैद करवा सकते है ।
सिमाना व्यू पॉइंट
दार्जिलिंग के पास लेपचा जगत में सिमाना का वैली व्यू पॉइंट है। जहां से नेपाल दिखाई देता है। ये वाकई में एक दिलचस्प जगह है। यहां दिल को छू लेने वाली वादियां काफी खूबसूरत है। इसके साथ ही सिमाना में काफी बड़ा मार्केट भी है। जहां से आप अपने लोगों के लिए दार्जिलिंग की यादों के रूप में गिप्ट भी ले सकते हैं।
जोरपोखरी लेक
दार्जिलिंग में जोरपोखरी एक छोटी सी झील है। लेकिन इनकी सुंदरता आने वाले पर्यटकों को अपना दीवाना बना देती है। दार्जिलिंग हिल स्टेशन में फोटोग्राफी के लिए ये प्लेस बेस्ट है ।
रोपवे राइड
अगर आप पूरा दार्जिलिंग देखना चाहते हैं और दार्जिंलिंग शहर और वहां के वातावरण का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए दार्जिलिंग की ये सबसे बेस्ट प्लेस है। यहां की रोपवे राइड जिसका टिकट लेकर पूरे शहर का भ्रमण कर सकते हैं।
टॉय ट्रेन
अगर आप दार्जिलिंग वाया ट्रेन से आते हैं तो न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन से दार्जिलिंग के लिए डायरेक्ट टॉय ट्रेन मिल जाती है। ये दार्जिलिंग पहुंचाने में समय ज्यादा लेती है। लेकिन आप अपने सफर का आनंद लेते हुए इसे खूब एन्जॉय कर सकते हैं। क्योंकि आप पूरे दार्जिलिंग शहर के प्राकृतिक परिदृश्य को देखते हुए पहुंचेंगे जो की बेहद ही शानदार होगा।
घूम मोनेस्ट्री
घूम मोनेस्ट्री बौद्ध मठ है। इसकी नक्काशी और बेहतरीन आर्किटेक्टर और आस पास के सुन्दर वातावरण काफी शानदार है। और इसी के नजदीक में घूम रेलवे स्टेशन है जो भारत की सबसे ऊँची रेलवे लाइन में शुमार है ।
मॉल रोड
दार्जिलिंग के सभी टूरिस्ट प्लेस को घूमने के बाद आप मॉल रोड पहुंचकर वहां की यादों के तौर पर अपने चाहने वालों के लिए गिफ्ट आइटम खरीद सकते हैं। ये मार्केट दार्जिलिंग की सबसे प्रसिद्ध बाजारों में से एक है। यहां हर प्रकार की वस्तु आप खरीद सकते हैं।
ऑरेंज वैल्ली चाय बागान
रॉक गार्डन के रास्ते में दार्जिलिंग की प्रसिद्ध चाय की बागान देखने को मिल जाएगी। जहां पर लोकल चाय का टेस्ट लेना बिलकुल भी मिस न करें। क्योंकि यहां की चाय संतरे की रंग की तरह होती है, और टेस्ट बिलकुल अलग तरह का जो काफी हटकर होता है। इस चाय की बागान में दार्जिलिंग आने वाले टूरिस्ट फोटोग्राफी करवाने के लिए जरूर विजिट करते हैं ।