चंद मिनटों में घर बैठे मलाई से ऐसे बनाएं घी, भूल जाएंगे बाहर का स्वाद

आप बाहर से जो घी खरीदते हैं उससे ज्यादा अच्छी क्वालिटी और टेस्ट वाली घी आप घर में तैयार कर सकते हैं। जी हां, इस घर में बने शुद्ध घी में आपको कोई  मिलावट नहीं मिलेगी। इसके अलावा इसका सेवन भी सेहत के लिए फायदेमंद होगा। लेकिन, बहुत से लोग इस काम को करने से बचते हैं क्योंकि उनका मानना होता है कि ये काम समय लेता है और थोड़ा मुश्किल है। जबकि ऐसा नहीं है। आप मलाई से घर बैठे आसानी से घी निकाल सकते हैं और इस काम को करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। तो, जानते हैं मलाई से घी कैसे निकालें। 

 

आप बाहर से जो घी खरीदते हैं उससे ज्यादा अच्छी क्वालिटी और टेस्ट वाली घी आप घर में तैयार कर सकते हैं। जी हां, इस घर में बने शुद्ध घी में आपको कोई  मिलावट नहीं मिलेगी। इसके अलावा इसका सेवन भी सेहत के लिए फायदेमंद होगा। लेकिन, बहुत से लोग इस काम को करने से बचते हैं क्योंकि उनका मानना होता है कि ये काम समय लेता है और थोड़ा मुश्किल है। जबकि ऐसा नहीं है। आप मलाई से घर बैठे आसानी से घी निकाल सकते हैं और इस काम को करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। तो, जानते हैं मलाई से घी कैसे निकालें। 


बिना मिक्सर मलाई से घी कैसे निकालें
घी बनाने के लिए आपको सबसे पहले मलाई को जमा करके फ्रिज में रखना है ताकि ये पूरी से ठंडी हो जाए। इसके बाद आपको करना ये है कि मलाई निकालें और इसे कड़ाही में डाल लें। जब ये पिघलने जैसा मिला जुला लगे तो इसे एक भगोने में पलट लें। अब किसी बड़े चम्मच की मदद से मलाई को चलाएं। आप देखेंगे कि मलाई से मक्खन अपने आप साइड में नजर आने लगेगा। दूसरी तरफ आपको मट्ठा नजर आएगा। जब मक्खन पूरी तरह से निकलकर बाहर आ जाए और मट्ठा अलग हो जाए तो बस मलाई लें और इसे कड़ाही में डाल लें।अब गैस जलाएं और मध्यम आंच पर मक्खन पकने दें। इससे मक्खन से आसानी से घी निकलने लगेगा। जब घी निकल जाए तो गैस बंद कर लें और फिर घी को ऊपर ठहर कर जमा होने दें। फिर जब ये ठंडा हो जाए तो इस घी को डिब्बे में निकालकर रख लें। इसके बाद आप इस घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 
तो,  बिना मिक्सर के आप इस तरह से घी तैयार कर सकते हैं। इस काम में आपको ज्यादा समय नहीं लेगेगा और आप हर कुछ दिनों पर इस तरह से घी बनाकर रख सकते हैं और खा सकते हैं। इससे शुद्ध देसी और टेस्टी घी आपको खाने को नहीं मिलेगा।