Mahashivratri Falahar : इस शिवरात्रि बनाएं साबूदाना का हलवा, अनूठा टेस्ट आएगा पसंद, दिनभर बनी रहेगी एनर्जी

आज शिवरात्रि का त्योहार हैं। आज के दिन लोग व्रत भी करते हैं तो आज आपके लिए फलाहार में लेकर आए हैं साबूदाना का हलवा बनाने की रेसिपी जो आपको पसंद आनेे वाली है। तो जानते हैं साबूदाना हलवा बनाने की रेसिपी।

 

आज शिवरात्रि का त्योहार हैं। आज के दिन लोग व्रत भी करते हैं तो आज आपके लिए फलाहार में लेकर आए हैं साबूदाना का हलवा बनाने की रेसिपी जो आपको पसंद आनेे वाली है। तो जानते हैं साबूदाना हलवा बनाने की रेसिपी।

सामग्री

साबूदाना – 1 कप
इलायची – 4 (पिसी हुई)
बादाम कटे – 10
काजू कटे - 10
केसर के धागे – (1 चम्मच दूध में भीगे हुए)
देसी घी – 4 बड़े चम्मच
चीनी – 1/2 कप

विधि 

सबसे पहले साबूदाना को साफ करें और फिर एक बर्तन में डालकर उसे 2-3 बार धो लें। इसके बाद साबूदाना को लगभग 1 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इतने वक्त में साबूदाना फूलकर नरम हो जाएगा। अब एक नॉनस्टिक पैन लेकर उसमें देसी घी डालें और मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें। जब घी पिघल जाए तो उसमें भीगे हुए साबूदाना डालकर चम्मच से चलाते हुए कुछ देर तक भूनें। जब साबूदाना अच्छी तरह से भुनकर हल्का भूरा होने लगे तो उसमें लगभग 2 कप पानी मिला दें। अब चम्मच की मदद से चलाते हुए साबूदाना को पकने दें। कुछ वक्त तक पकाने के बाद साबूदाना ट्रांसपेरेंट नजर आने लगेगा। इसके बाद कड़ाही में केसर के धागे डालकर मिक्स करें और फिर स्वादानुसार चीनी डालकर मिलाएं और हलवा पकने दें। इस दौरान चम्मच से हलवा चलाते रहें। हलवा पकने में 5-7 मिनट लगेंगे। जब साबूदाना हलवा पूरी तरह से पक जाए और चीनी हलवे के साथ एकसार हो जाए तो इसमें इलायची पाउडर, काजू के टुकड़े और बादाम की कतरन डालकर मिक्स करें। हलवा कुछ देर और पकाने के बाद गैस बंद कर दें। तैयार है साबूदाना हलवा। इसे गरमागरम सर्व करें।