फ्रिज में नहीं बचती है सामान रखने की जगह? काम आएंगे यह स्टोरेज हैक्स

अगर आप भी इसी तरह फ्रिज में सामान रखने की समस्या का सामना करती हैं, तो चीजों को कैसे सही ढंग से रखा जाए इस बात को लेकर परेशान रहती हैं, तो आज हम आपको फ्रिज के कुछ स्मार्ट स्टोरेज हैक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप फ्रिज में सामान को सही ढंग से रख सकती हैं। साथ ही, इन स्टोरेज हैक्स से आपका फ्रिज काफी सुंदर भी दिखेगा और कोई भी चीज आपको आसानी से मिल जाएगी। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ऑर्गनाइजेशन टिप्स बताने जा रहे हैं, जो न केवल आपके स्पेस को बचाएंगे पर आपके काम को भी आसान कर देंगे।

 

हम खाद्य पदार्थों को सड़ने से बचाने और लंबे समय तक स्टोर करने के लिए उसे फ्रिज में रखते हैं। ताकि चीज बर्बाद होने से बचाई जा सके। वहीं गर्मियों में खासकर फ्रिज की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है। खाने के अलावा फ्रिज में हम बहुत से ड्राई फ्रूट्स, सूजी, मैदा, ठंडा, पानी आइसक्रीम और बर्फ जमाने के लिए भी करते हैं। ऐसे में फ्रिज बहुत जल्दी भर जाता है। कभी-कभी तो ऐसा होता है कि फ्रिज में सामान रखने तक की जगह नहीं बचती हैं और अगर जबरदस्ती रख भी दिया तो रेफ्रिजरेटर खोलते ही सामान गिरने लगता है। ऐसे में चीजें गिर कर खराब हो जाती है तो कुछ सामान भी टूट जाता है। बच्चों के घर में या फिर जॉइंट फैमिली में ऐसी दिक्कत ज्यादा देखने को मिलती है।

अगर आप भी इसी तरह फ्रिज में सामान रखने की समस्या का सामना करती हैं, तो चीजों को कैसे सही ढंग से रखा जाए इस बात को लेकर परेशान रहती हैं, तो आज हम आपको फ्रिज के कुछ स्मार्ट स्टोरेज हैक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप फ्रिज में सामान को सही ढंग से रख सकती हैं। साथ ही, इन स्टोरेज हैक्स से आपका फ्रिज काफी सुंदर भी दिखेगा और कोई भी चीज आपको आसानी से मिल जाएगी। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ऑर्गनाइजेशन टिप्स बताने जा रहे हैं, जो न केवल आपके स्पेस को बचाएंगे पर आपके काम को भी आसान कर देंगे।


 कंटेनर्स का इस्तेमाल करें

अगर आप फ्रिज में छाछ का पैकेट, बचा हुआ दूध, जूस आदि को रखती हैं, तो ऐसे में थोड़ी सी चीज के लिए हमें ज्यादा जगह चाहिए होती है। इसके चलते आप इन चीजों को रखने के लिए कांच की बोतल का यूज रख सकती हैं। इससे तरल पदार्थ फैलेंगे भी नहीं और इनको रखने के लिए जगह भी कम लगेगी। वहीं कांच ट्रांसपेरेंट होता है। ऐसे में आप आसानी से किसी भी चीज को देख सकती हैं।

 स्टैकिंग बास्केट्स का यूज

आजकल बाजारों में स्टैकिंग बास्केट्स काफी मिल रही हैं। ऐसे में आप इन्हें फ्रिज की प्लेट्स में हैंग कर सकती हैं। यह आपके फ्रिज में सामान को एक जगह रखती हैं और फैलने नहीं देती हैं। इन बास्केट में आप कोई भी सब्जी, फल, डेयरी प्रोडक्ट्स आदि आसानी से रख सकती हैं। इससे आपका फ्रिज काफी साफ-सुथरा लगता है।


एयर टाइट कंटेनर में रखें चीजें

आजकल लोग मैदा, सूजी, मसाले आदि भी खराब होने से बचाने के लिए फ्रिज में रखने लगे हैं। ऐसे में आप इन सामान को एयर टाइट कंटेनर में रख सकती हैं। यह जगह भी कम लेंगे और इनमें आपके खाने-पीने की चीजें भी सुरक्षित रहेंगी। इस तरह के डिब्बों में सामान रखने से फ्रिज काफी सुंदर लगता है। आप चाहे तो इन बॉक्स पर नेम स्लिप लगाकर कुछ भी आसानी से खोज सकती हैं।


 जालीदार बैग्स का प्रयोग

यदि फ्रिज में आप खीरे, टमाटर और बाकि अन्य सब्जियों और फल आदि को ऐसे ही रख देती हैं, और इससे वो खराब तो होते ही हैं। साथ ही, इन्हें निकालने में भी परेशानी होती है। इसके लिए आप इन सभी चीजों को बाजार में मिलने वाले रेडीमेड जालीदार बैग्स में रखें। ऐसा करने से कुछ भी सामान खराब नहीं होता है और आप हर चीज को अलग-अलग रखकर आसानी से खोज सकती हैं। इन बैग्स में रखने से सामान फ्रिज की बास्किट में बिखरा हुआ नजर नहीं आता है।