अगर चटपटा खाने का है मन, तो घर पर झटपट बनाएं हनी चिली पोटेटो, जानिए विधि
अक्सर बच्चों के नाश्ते को लेकर समस्या होती है। क्यूंकि बच्चों को हर रोज कुछ नाश्ते में चाहिए होता है। आपको बता दें कि बच्चों को खाने में आलू बहुत पसंद होता है। आज हम आपको आलू से झटपट बनने वाला हनी चिली पोटेटो की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जो बच्चों को तो बहुत पसंद आएगी साथ ही घर के बड़े भी इसे चाव से खाएंगे। ये बनाने में बेहद आसान है और खाने में उतनी ही टेस्टी। तो चलिए जानते हैं क्या है उसकी रेसिपी -
अक्सर बच्चों के नाश्ते को लेकर समस्या होती है। क्यूंकि बच्चों को हर रोज कुछ नाश्ते में चाहिए होता है। आपको बता दें कि बच्चों को खाने में आलू बहुत पसंद होता है। आज हम आपको आलू से झटपट बनने वाला हनी चिली पोटेटो की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जो बच्चों को तो बहुत पसंद आएगी साथ ही घर के बड़े भी इसे चाव से खाएंगे। ये बनाने में बेहद आसान है और खाने में उतनी ही टेस्टी। तो चलिए जानते हैं क्या है उसकी रेसिपी -
सामग्री
300 ग्राम आलू
1 बारीक कटी हुई लाल मिर्च
1 कप रिफाइंड तेल
बारीक कटी लहसुन की 5 कलियां
2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर
4 चुटकी नमक
गार्निशिंग के लिए:
1 बड़ा चम्मच तिल
बारीक कटा 1 प्याज
टॉपिंग्स के लिए:
2 चम्मच चिली फ्लेक्स
1 चम्मच तिल
1 चम्मच सिरका
1 लहसुन की कली बारीक कटी हुई
1 चम्मच रिफाइंड तेल
1 चम्मच टमाटर चिली सॉस
2 चम्मच शहद
विधि
उबले हुए आलू को 15 मिनट के लिए ठंडा होने के लिए रख दें।ठंडा होने पर आलू को फ्रेंच फ्राई की तरह लंबे आकार में काट लें।एक छोटी कटोरी में थोड़ा पानी, बारीक कटा लहसुन, लाल मिर्च, नमक और कॉर्नफ्लोर अच्छी तरह से मिलाएं।इसे 3 से 5 मिनट के लिए अलग रख दें।इसके बाद आलू डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें, ताकि आलू के सभी टुकड़ों पर मिश्रण पूरी तरह से लग जाए।अब मध्यम आंच पर एक कढ़ाई रखें और उसमें तेल डालकर गरम करें।
जब तेल गर्म हो जाए, तो आलू को क्रिस्पी होने तक डीप फ्राई करें।इसके बाद उन्हें टिश्यू पेपर पर रख दें, ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।अब दूसरी कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें और उसमें आलू के साथ लहसुन, तिल, सिरका और टमाटर चिली सॉस डालें। एक मिनट के लिए पकाएं और फिर आंच बंद कर दें। फिर इसे दूसरे बर्तन में निकाल लें और ऊपर से शहद, मसाला व प्याज डालें।इसके अच्छी तरह से टॉस करें। हनी चिली पोटेटो बच्चों के लिए तैयार है।