नॉनवेज के हैं शौकीन तो आज ही बनाएं दही चिकन, लाजवाब स्वाद बना देगा आपको दीवाना

जब भी कभी घर में चिकन बनाने की बात की जाती हैं तो नॉनवेज के शौकीन लोगों के चहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिलती हैं। ऐसे में स्वाद के दीवानों के लिए आज इस कड़ी में हम दही चिकन बनाने की रेसिपी लेकर आए है जो कई मसालों से सब्जियों से मिलकर बनाया जाता हैं। इसका लाजवाब स्वाद आप कभी भी नहीं भूल पाएंगे। आइये जानते हैं बनाने की विधि -

 

जब भी कभी घर में चिकन बनाने की बात की जाती हैं तो नॉनवेज के शौकीन लोगों के चहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिलती हैं। ऐसे में स्वाद के दीवानों के लिए आज इस कड़ी में हम दही चिकन बनाने की रेसिपी लेकर आए है जो कई मसालों से सब्जियों से मिलकर बनाया जाता हैं। इसका लाजवाब स्वाद आप कभी भी नहीं भूल पाएंगे। आइये जानते हैं बनाने की विधि -

सामग्री
500 ग्राम चिकन 
250 ग्राम दही
50 ग्राम तेल
100 ग्राम प्याज
100 ग्राम टमाटर
5 हरी मिर्च
1 चम्मच लहसुन का पेस्ट
1 चम्मच जीरा पाउडर
1/4 चम्मच गरम मसाला
1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार


 विधि
सबसे पहले आप टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और चिकन को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब दही को एक कटोरे में निकालें। फिर उसमें जीरा पाउडर, लहसुन का पेस्ट, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं। अब मसालों को दही में अच्छी तरह मिलाएं और फिर चिकन के पीस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। दही के मिश्रण से चिकन के टुकड़ों को मसल लें। अब आप इस पूरे मिक्सचर को करीब 40 मिनट के लिए रख दीजिए।

अब आप एक पैन को गैस पर रखें और उसमें थोड़ा तेल डालकर गर्म कर लें। अब इसमें बारीक कटा हुआ प्याज, टमाटर और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह भून लीजिए। कुछ मिनट बाद इसमें मेरिनेट किया हुआ दही और चिकन का मिक्सचर डाल दें। अब इसे अच्छी तरह मिला लें और अच्छी तरह पकाएं। जब चिकन पूरी तरह पक जाए, तो इसे निकालकर बर्तन में रख लीजिए। अब आपका दही चिकन बनकर तैयार हो चुका है। आप इसे रोटी या नान के साथ गर्मागर्म सर्व कर सकते हैं।