सर्दियों में हीटर का ज्यादा इस्तेमाल बन सकता है इन परेशानियों की वजह
सर्दियों में लोग ठंड से बचने के लिए बहुत कुछ करते हैं। ऐसे में कुछ लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसकी वजह से भी उन्हें कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं कि लगातार रूम हीटर के इस्तेमाल से किस तरह की हेल्थ प्रॉब्लम व्यक्ति को हो सकती है।
सर्दियों में लोग ठंड से बचने के लिए बहुत कुछ करते हैं। ऐसे में कुछ लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसकी वजह से भी उन्हें कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं कि लगातार रूम हीटर के इस्तेमाल से किस तरह की हेल्थ प्रॉब्लम व्यक्ति को हो सकती है।
स्किन और आंखों की समस्या
रूम हीटर का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से स्किन से जुड़ी समस्या जैसे की स्किन ड्राई,रेडनेस और सूजन जैसे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसकी के साथ ही इसका प्रभाव हमारी आंखों पर भी बुरा पड़ता है। इसकी वजह से आंखों में जलन,ड्राईनेस और खुजली जैसी समस्या हो सकती है।
सांस के मरीजों के लिए दिक्कत
रूम हीटर में से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस अस्थमा के मरीजों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है और सांस से जुड़ी समस्याओं का कारण भी बन सकता है। इसी के साथ ही जो लोग ब्रोंकाइटिस और साइनस से ग्रस्त हैं उन लोगों की एलर्जी रूम हीटर से बढ़ सकती है।
घबराहट और सिर दर्द
अगर कमरे में लगातार हीटर का इस्तेमाल हो रहा है तो इसकी वजह से कमरे में ऑक्सीजन का स्तर कम होने लग जाता है। जिसकी वजह से घबराहट और सिर दर्द जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आप लगातार हीटर चलाकर रूम बैठे रहते हैं तो इसकी वजह से आपको बालों और नाखूनों को भी नुकसान पहुंचता है। क्योंकि इससे बालों में से नमी खोने लगती है जिससे बाल ड्राई और फ्रीजी होने लगते है।
ध्यान रखें
अगर आप हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि कमरे में वेंटिलेशन सही बना रहे और एक सीमित समय तक ही इसका इस्तेमाल करें। रात में हीटर लगाकर न सोएं।