जोड़ों के दर्द और गैस से पाना है निजात, तो करें चक्र फूल का इस्तेमाल

आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे फूल के बारे में जिसे आप सब अच्छी तरह से जानते हैं। मसालों के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले इस फूल को चक्र फूल के नाम से जाना जाता है। अंग्रेजी में स्टार एनिस के नाम से जाना जाता है। यह एक मसाला है जो हर रसोई घर में आसानी से मिल जाता है। व्यंजनों में इसका इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आपको बता दें कि यह सिर्फ खाने के मसालों के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता इसमें आयुर्वेदिक गुण भी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। यह औषधि दृष्टि से बहुत ज्यादा गुणकारी है। इसमें एंटी बैक्टीरियल एंटी फंगल गुण मौजूद होते है जो सूखी खासी, जोड़ों के दर्द, पेट संबंधी परेशानी से निजात दिलाने में कारगर होते हैं। आज हम आपको बताएंगे किस समस्या से ये चक्र फूल छुटकारा दिला सकते हैं। 

 

आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे फूल के बारे में जिसे आप सब अच्छी तरह से जानते हैं। मसालों के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले इस फूल को चक्र फूल के नाम से जाना जाता है। अंग्रेजी में स्टार एनिस के नाम से जाना जाता है। यह एक मसाला है जो हर रसोई घर में आसानी से मिल जाता है। व्यंजनों में इसका इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आपको बता दें कि यह सिर्फ खाने के मसालों के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता इसमें आयुर्वेदिक गुण भी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। यह औषधि दृष्टि से बहुत ज्यादा गुणकारी है। इसमें एंटी बैक्टीरियल एंटी फंगल गुण मौजूद होते है जो सूखी खासी, जोड़ों के दर्द, पेट संबंधी परेशानी से निजात दिलाने में कारगर होते हैं। आज हम आपको बताएंगे किस समस्या से ये चक्र फूल छुटकारा दिला सकते हैं। 

फंगल इंफेक्शन
चक्र फूल में बहुत ज्यादा मात्रा में एंटीफंगल प्रॉपर्टी मौजूद होती है जो आपको फंगल इंफेक्शन से बचाने में बहुत ज्यादा मदद करता है इसलिए यदि आप इसका इस्तेमाल फंगल इन्फेक्शन में करते है तो यह आपके लिए बहुत कारगर होगा।

गैस और अपच की शिकायत को करता है दूर
यदि आपको गैस और अपच की शिकायत रहती है, एसिडिटी की परेशानी रहती है तो उसके लिए चक्र फूल बहुत ज्यादा फायदेमंद है। इतना ही नहीं ये  आपके डाइजेशन को इंप्रूव करने का काम करता है।

जोड़ों के दर्द के लिए फायदेमंद
जोड़ों का दर्द, शरीर के दर्द में चक्र फूल आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है। इसके तेल भी आसानी से मिल जाते हैं।  इसे आप अपने जोड़ों पर लगातार मालिश करेंगे तो यह आपको बहुत ज्यादा आराम देगा।

सूजन को करता है कम
चक्र फूल सूजन को दूर करने के लिए बहुत ज्यादा कारगर माना गया है। आप सूजन को दूर करने के लिए चक्र फूल का उपयोग कर सकते हैं।