आंवला खाने के बाद इसके बीजों को न फेंके, इसके फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
आंवला खाने के बाद इसके बीजों को न फेंके, इसके फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
आंवला औषधीय गुणों से भरपूर फल है, जिसे खान के कई फायदे है। इससे बालों की मजबूती, स्किन ग्लो लाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। हम अक्सर आंवला को खाने के बाद इसका बीज कूड़ेदान में फेंक देते हैं, क्योंकि हम इन बीजों के फायदों के बारे में नहीं जानते। आज हम आपको आंवले के बीजों से होने वाले फायदे के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
दरअसल, आंवले के बीजों (Indian Gooseberry Seeds) में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, कैल्शियम, पोटैशियम, कैरोटीन, आयरन और फाइबर जैसे कई अहम न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। अगर देखा जाए तो इस गुणकारी फल के बीज भी उतने ही फायदेमंद है जितना कि खुद आंवला में। इसके बीज को पीसकर पाउडर (Amla Seed Powder) तैयार कर लिया जाता है और फिर इसके लाभ उठाए।
आंवले के बीजों के 4 जबरदस्त फायदे
1. इनडाइजेशन
अगर आपको कब्ज, इनडाइजेशन या एसिडिटी की परेशानी है तो आंवले के बीज से बना पाउडर वरदान साबित हो सकता है। इसके अलावा पाउडर को हल्के गर्म पानी में डालकर भी पिया जा सकता है।
2. हिचकी
हम में से कई लोग ऐसे हैं जिनको तीखा खाने या फिर किसी अन्य कारणों से हिचकी आ जाती है, ऐसे में आप आंवले के बीज से बने पाउडर को शहद साथ मिलाकर खा जाएं। इससे हिचकी से जल्द निजात मिल जाती है।
3. पिंपल
आंवले के बीच का इस्तेमाल आप त्वचा से जुड़ी समस्याओं के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए सूखे हुए आंवले के बीज को नारियल के तेल में डाल दें और उसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को उन जगहों पर लगाएं जहां पिंपल्स हैं। इससे जल्द फायदा मिलेगा।
4. नाक से खून
बहना हमने अक्सर देखा होगा कि कई लोगों के नाक से खून बहता है, खासकर गर्मी के मौसम में ये परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे हालात में आप आंवले के बीज से बने पाउडर का पेस्ट तैयार करते हुए सिर पर लगा लें।