Winter Hair Care: ₹50 में घर पर करें सैलून जैसा Hair Spa,स्‍टेप्‍स जानें

सर्दियों के मौसम में बालों को रूखा और बेजान होना बहुत ही आम बात है। कई महिलाओं को तो इस मौसम में डैंड्रफ होने की समस्‍या भी होती है। ऐसे में केवल बाजार में मिलने वाले हेयर प्रोडक्‍ट्स को ही इस्‍तेमाल करके आपको फायदा नहीं होता है, बल्कि आपको हेयर स्‍पा लेने की भी जरूरत पड़ सकती है। ब्‍यूटी सैलून में खास सर्दियों के लिए किया जाने वाला हेयर स्‍पा बहुत महंगा होता है। इसलिए हमने आल्‍प्‍स ब्‍यूटी ग्रुप की फाउंडर एवं ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर भारती तनेजा से बात की। वह कहती हैं, " सार्दियों में बालों में मॉइस्‍चर की कमी आ जाती है। ऐसे में बाला रूखें और बेजान हो जाते हैं। मार्केट बेस्‍ड प्रोडक्‍ट्स के साथ अगर बालों को थोड़ा नेचुरल ट्रीटमेंट भी दिया जाए, तो बालों की ड्राईनेस भी कम होती है और शाइन भी आती है।"

 

सर्दियों के मौसम में बालों को रूखा और बेजान होना बहुत ही आम बात है। कई महिलाओं को तो इस मौसम में डैंड्रफ होने की समस्‍या भी होती है। ऐसे में केवल बाजार में मिलने वाले हेयर प्रोडक्‍ट्स को ही इस्‍तेमाल करके आपको फायदा नहीं होता है, बल्कि आपको हेयर स्‍पा लेने की भी जरूरत पड़ सकती है। ब्‍यूटी सैलून में खास सर्दियों के लिए किया जाने वाला हेयर स्‍पा बहुत महंगा होता है। इसलिए हमने आल्‍प्‍स ब्‍यूटी ग्रुप की फाउंडर एवं ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर भारती तनेजा से बात की। वह कहती हैं, " सार्दियों में बालों में मॉइस्‍चर की कमी आ जाती है। ऐसे में बाला रूखें और बेजान हो जाते हैं। मार्केट बेस्‍ड प्रोडक्‍ट्स के साथ अगर बालों को थोड़ा नेचुरल ट्रीटमेंट भी दिया जाए, तो बालों की ड्राईनेस भी कम होती है और शाइन भी आती है।"

होम हेयर स्‍पा कैसे करें?

मात्र 3 स्‍टेप्‍स में आप घर पर ही यह हेयर स्‍पा ट्रीटमेंट ले सकती हैं। डॉक्‍टर भारती बताती हैं, "इस होम हेयर स्‍पा की सारी सामग्रियां आपको आपके घर में ही मिल जाएंगी। यह सभी आपके बालों की सेहत के लिए भी लाभकारी होंगी और इससे बालों पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।"

स्‍टेप:1- होममेड स्‍कैल्‍प टोनर

सामग्री

1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल
1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

एक बाउल में गुलाब जल और नींबू का रस लें। इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और स्‍कैल्‍प पर लगाएं। थोड़ी देर स्‍कैल्‍प की मसाज करें। मसाज करने से आपके स्‍कैल्‍प पर ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छा हो जाएगा। इससे बालों में अच्‍छा वॉल्‍यूम भी आएगा।

स्‍टेप:2- होममेड हेयर मास्‍क

सामग्री

1 कटोरी एलोवेरा जेल
1 कटोरी चम्‍मच दही
1 बड़ा चम्‍मच नारियल का तेल
विधि

एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें। आपको बाजार में एलोवेरा जेल मिल जाएगा। आप घर पर लगे एलोवेरा के पौधे से भी जेल निकला सकती हैं। इस जेल में दही और नारियल तेल डालें। फिर इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगा लें। 30 से 40 मिनट तक इसे बालों में लगाकर रखें और फिर बाद में बालों को वॉश कर लें।

स्‍टेप:3-बालों को हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दें

सामग्री

1/2 बाल्‍टी गरम पानी
5 ड्रॉप्‍स रोज मैरी ऑयल
1 टॉवल
विधि

पानी गरम कर लें। ध्‍यान रखें पानी गुनगुने से थोड़ा ही कम हो। अब आप इस पानी में 5 ड्रॉप्‍स रोज मैरी ऑयल डालें। अब एक टॉवल इसमे डिप कर लें। फिर इसे निचोड़कर बालों को बांध लें। 5 से 10 मिनट बाद बालों को खोलों और नेचुरली सूखने दें।

इस तरह से आप घर पर ही मात्र 50 रुपये में ही हेयर स्‍पा कर सकती हैं। इस हेयर स्‍पा में नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का ही इस्‍तेमाल किया गया है, जो पूरी तरह से आपके बालों के लिए सेफ है। बेस्‍ट बात तो यह है कि ऊपर बताई कई सारी सामग्रियां आपको घर पर ही मिल जाएंगी। इस हेयर स्‍पा के स्‍टेप्‍स भी बहुत आसान हैं और आप खुद से ही यह स्‍पा घर पर ले सकती हैं।