चावल से बने ये 8 घरेलू फेस पैक दिलाएंगे दमकती त्वचा, जानें इस्तेमाल का तरीका

हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन ग्लोसइंग हो और लंबे समय तक जवां और खूबसूरत दिखे। इसके लिए महिलाओं को अपनी स्किन का सही तरह से ख्याल रखना जरूरी होता है अन्यथा इसे बेजान और रूखी होने में ज्यादा समय नहीं लगता हैं। कुछ महिलाएं इसके लिए पार्लर में जाकर घंटों बिताने के साथ काफी पैसा भी खर्च करती हैं। ऐसे में आपको घरेलू नुस्खों का रूख करना चाहिए जो सस्ते होने के साथ ही कारगर भी होते हैं। इन्हीं घरेलू नुस्खों में से एक हैं चावल जिसका इस्तेमाल काफी समय से स्किन की सुंदरता को बनाए रखने के लिए किया जा रहा हैं। गोरी रंगत के लिए चावल से बने फेस पैक एकदम परफेक्ट है जो आपकी स्किन पर निखार ला सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको चावल से बने कुछ घरेलू फेस पैक की जानकारी देने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

 

हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन ग्लोसइंग हो और लंबे समय तक जवां और खूबसूरत दिखे। इसके लिए महिलाओं को अपनी स्किन का सही तरह से ख्याल रखना जरूरी होता है अन्यथा इसे बेजान और रूखी होने में ज्यादा समय नहीं लगता हैं। कुछ महिलाएं इसके लिए पार्लर में जाकर घंटों बिताने के साथ काफी पैसा भी खर्च करती हैं। ऐसे में आपको घरेलू नुस्खों का रूख करना चाहिए जो सस्ते होने के साथ ही कारगर भी होते हैं। इन्हीं घरेलू नुस्खों में से एक हैं चावल जिसका इस्तेमाल काफी समय से स्किन की सुंदरता को बनाए रखने के लिए किया जा रहा हैं। गोरी रंगत के लिए चावल से बने फेस पैक एकदम परफेक्ट है जो आपकी स्किन पर निखार ला सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको चावल से बने कुछ घरेलू फेस पैक की जानकारी देने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

चावल, शहद और नींबू से बना फेस पैक

सबसे पहले आधी कटोरी उबले हुए चावल को मिक्सर में पीसकर अच्छे से पीस का पेस्ट बना ले। अब इसे एक कटोरी में निकाल ले। अब इस मिश्रण में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिला ले। तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर ले। लीजिए आपका फेस पैक तैयार है। अब अपने चेहरे को साफ़ करें। अब इस फेस पैक को 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाए। सूखने के बाद सादा पानी से चेहरे को साफ़ कर ले। चावल से बने इस फेसपैक को आप सप्ताह में एक बार जरुर लगाए। आपको इसका असर अपने चेहरे पर नजर आने लगेगा।


चावल और दही से बना फेस पैक

चावल में अमीनो ऐसिड और विटमिन्स होते हैं जो स्किन के लिए वाइटनिंग एजेंट का काम करते हैं और उसे गंदगी से भी बचाते हैं। गोरी रंगत पाने के लिए चावल दरदरे पीसकर उसमें शहद और 3 चम्मच दही मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें और फिर चेहरे पर लगाएं। आधा घंटा चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें और फिर हल्के हाथों से रगड़ें। 5 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। यह झुर्रियों और डार्क सर्कल्स को दूर रखने व स्किन को ग्लोइंग रखने में मदद करता है।

चावल और एलोवेरा से बना फेस पैक

एक चम्म च चावल के आटे में, आधा चम्मच एलोवेरा जेल और करीब 5-6 बूंद गुलाब जल मिक्स करें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर सादा पानी से चेहरे को साफ़ कर लें। इस पैक को आप सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा स्किन के लिए बेहद लाभकारी है ये त्वचा को सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है। इसके अलावा यह स्किन की नमी को बनाये रखने और बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में भी मददगार है।

चावल और नारियल तेल से बना फेस पैक

एक कटोरी में 2 चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना ले। आपका चावल से बना फेस पैक तैयार है। अपने चेहरे को साफ़ करके, अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाए। जब यह सूख जाए, तो गुनगुने पानी से चेहरे को साफ़ कर ले। यदि आप सप्ताह में 2 बार इस फेस पैक को रात के समय अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो यह बहुत जल्दी असर करता है। यह त्वचा की टैनिंग को दूर करता है। इसके अलावा सनबर्न से त्वचा को जो भी नुकसान होता है, उससे भी यह निजात दिलाता है। यदि आपको ब्लैकहेड्स की परेशानी है, तो भी आपको इससे छुटकारा मिलता है। यही वजह है कि इस फेस पैक से त्वचा पर गजब का निखार आता है।

चावल और खीरे से बना फेस पैक

एक चम्म च चावल के आटे में करीब 3 चम्मनच खीरे का रस मिक्स करें। अब चेहरे को साफ़ करने के बाद इस पैक को अपने पुरे फेस पर लगाए और लगभग 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को सादा पानी से साफ़ कर लें। खीरे का रस स्किन को भरपूर पोषण प्रदान करता है। यह स्किन में होनी वाली जलन और सूजन को कम करने और सन बर्न से राहत दिलाने का कार्य करता है।


चावल, हल्दी और केसर से बना फेस पैक

सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच दूध और 4 पंखुड़ी केसर डालकर 15 मिनट के लिए रख दे। केसर अपना रंग इस दूध में छोड़ देगा। उसके बाद इसी कटोरी में 4 चुटकी हल्दी और एक चम्मच चावल का आटा डाल दे। सारी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले। लीजिए आपका चावल से बना फेस पैक तैयार है। अब अपना चेहरा साफ़ करके इस फेस पैक को सुबह के समय 15 मिनट के लिए लगाए। जब यह सूख जाए, तो सादा पानी से चेहरा साफ़ कर ले। सप्ताह में 2 बार इस फेस पैक को जरुर लगाए। इस फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आती है। रुखी त्वचा पर यह फेस पैक बहुत ही शानदार रिजल्ट देता है। यदि आपकी त्वचा तैलीय है, तो आप मलाई न मिलाकर सिर्फ दूध का ही प्रयोग करें।


चावल और गेहूं के आटे से बना फेस पैक

डार्क सर्कल की समस्या आज कल काफी आम है। इससे छुटकारा पाने के लिए एक चम्मच चावल और गेहूं का आटा लें और उसमें एक चम्मच टमाटर का रस मिलाएं। अच्छे से मिक्स करें और पेस्ट को आंखों के आस-पास लगाएं। आलू के दो छिलके आंखों पर रखकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह पूरी तरह सूख जाए तो इसे धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।


चावल, अंडे और ग्लिसरीन से बना फेस पैक

सबसे पहले एक चम्मंच चावल का आटा, एक अंडे का सफेद भाग और दो से तीन बूंद ग्लिसरीन इन सभी सामग्रियों को एक बर्तन में डालकर मिक्स कर लें। जब एक सार पेस्ट तैयार हो जाए, तो उसे पूरे चेहरे पर अच्छे से लगा लें। इस पैक को चेहरे पर लगभग बीस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को अच्छी तरह धो लें। यह एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स और डैमेज टिश्यू यानि कोशिका की क्षति से होने वाली एजिंग को कम कर सकता है।