नींबू का रस और गुलाब जल से ऐसे बनाएं खास टोनर, सर्दियों में स्किन को करेगा मॉइश्चराइज

सर्दियों के मौसम में अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे को खूबसूरत, मुलायम और हाइड्रेट रखने के लिए कई प्रयास करती हैं। अगर आप भी अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखना चाहती हैं और सर्दी के मौसम में स्किन की केयर करना चाहती हैं, तो अब आप घर पर रहकर एक खास टोनर का इस्तेमाल कर सकती है। इस टोनर को बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

सर्दियों के मौसम में अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे को खूबसूरत, मुलायम और हाइड्रेट रखने के लिए कई प्रयास करती हैं। अगर आप भी अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखना चाहती हैं और सर्दी के मौसम में स्किन की केयर करना चाहती हैं, तो अब आप घर पर रहकर एक खास टोनर का इस्तेमाल कर सकती है। इस टोनर को बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्किन के लिए होममेड टोनर

अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए बाजार के कई महंगे महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, तो वहीं कुछ महिलाएं स्किन के लिए ट्रीटमेंट भी लेती हैं, लेकिन इससे उनकी जेब खर्च पर भी असर पड़ सकता है। आज हम आपको कम पैसों में एक खास उपाय बताएंगे, जिसे आजमाकर आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं।

नींबू का रस और गुलाब जल

घर पर रहकर आप कम समय में आसानी से नींबू का रस और गुलाब जल का इस्तेमाल कर एक खास टोनर बना सकती हैं। इस टोनर का इस्तेमाल कर आप स्किन को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाने में मदद मिलेगी। अगर आप इस टोनर का इस्तेमाल करेंगी, तो आपको बाजार के महंगे टोनर की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस टोनर को बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी। जैसे -

टोनर बनाने के लिए सामग्री

गुलाब जल
नींबू
विटामिन ई ऑयल
ग्लिसरीन
टोनर बनाने का तरीका

घर पर खास टोनर बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा गुलाब जल और थोड़ा ग्लिसरीन मिक्सकर ले। अब इसमें विटामिन ई ऑयल की कुछ बंदे मिक्स करें उसके बाद इसमें थोड़ा नींबू का रस ऐड कर ले। अब इन चारों चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर ले। 


इन बातों का रखें ध्यान

अब इस मिश्रण को आप स्प्रे बोतल या और एयर टाइट बोतल में भरकर रख दें। आप इस टोनर का रोजाना रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती है। इसे आप 30 मिनट तक चेहरे पर लगाकर फेस को धो सकती हैं या फिर रात भर चेहरे पर लगाकर भी सो सकती है। यह सर्दियों में आपकी स्किन को हाइड्रेट रखेगा साथ ही त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करेगा।