टमाटर को इन तरीकों से स्किन केयर में करें शामिल, 10 दिन में दिखेगा असर

अमूमन हर किसी की चाहत होती है कि उसकी स्किन बेदाग और निखरती हुई हो. इसके लिए मार्केट में मिलने वाले महंगे से महंगे प्रोडक्टस तक यूज किए जाते हैं. पर कई बार चेहरे पर निखार नहीं आता. वैसे स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए घरेलू नुस्खे आजमाएं जा सकते हैं. तो इसके लिए आपके किचन में सब्जी के स्वाद बढ़ाने वाले टमाटर को भी आप अपने स्किनकेयर का हिस्सा बना सकते हैं. ये न केवल आपकी स्किन को क्लीन करेगा बल्कि पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाने में मदद करता है. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं टमाटर को कैसे आप स्किन केयर का हिस्सा बना सकते हैं.दरअसल, टमाटर पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें विटामिन ए, के, सी, लाइकोपिन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन का नेचुरल ग्लो बरकरार रखने में मदद करते हैं. गर्मियों में इसे चेहरे पर लगाने से टैनिंग की समस्या भी कम हो जाती है.

 

अमूमन हर किसी की चाहत होती है कि उसकी स्किन बेदाग और निखरती हुई हो. इसके लिए मार्केट में मिलने वाले महंगे से महंगे प्रोडक्टस तक यूज किए जाते हैं. पर कई बार चेहरे पर निखार नहीं आता. वैसे स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए घरेलू नुस्खे आजमाएं जा सकते हैं. तो इसके लिए आपके किचन में सब्जी के स्वाद बढ़ाने वाले टमाटर को भी आप अपने स्किनकेयर का हिस्सा बना सकते हैं. ये न केवल आपकी स्किन को क्लीन करेगा बल्कि पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाने में मदद करता है. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं टमाटर को कैसे आप स्किन केयर का हिस्सा बना सकते हैं.दरअसल, टमाटर पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें विटामिन ए, के, सी, लाइकोपिन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन का नेचुरल ग्लो बरकरार रखने में मदद करते हैं. गर्मियों में इसे चेहरे पर लगाने से टैनिंग की समस्या भी कम हो जाती है.

टमाटर और शहद का फेस पैक
टमाटर और शहद का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में टमाटर का गूदा निकाल लें फिर इसमें दही, बेसन मिलाकर फेस पैक बना लें. अब इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें. इससे आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाएगी और इंस्टेंट ग्लो भी मिलेगा.

टमाटर और हल्दी से आएगा निखार
टमाटर और हल्दी दोनों ही त्वचा को क्लीन करने में मदद करते हैं. एक कटोरी में टमाटर का रस निकालकर उसमें थोड़ी हल्दी और गुलाब जल को मिलाएं. फिर इस फेस पैक को चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगांए. इससे आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करने लगती है और हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसैपटिक प्रॉपर्टीज होती हैं जो आपके चेहरे से पिंपल्स की समस्या को कम करने में हेल्प करता है.

टमाटर और कॉफी का फेस पैक है कमाल
टमाटर और कॉफी का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा दही, टमाटर का रस और कॉफी पाउडर को मिला लें. फिर इसे फेस पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें और बाद में फेस वॉश कर लें. ये फेस पैक ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट है.

टमाटर और नींबू है स्किन के लिए वरदान
टमाटर और नींबू दोनों में ही विटामिन सी अधिक मात्रा में होता है. जिस वजह से ये स्किन को क्लीन एंड क्लीअर बनाने में हेल्प करता है. इसके लिए आप एक कटोरी में टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर रखें और फिर चेहरे को धो लें. इससे आपकी स्किन ब्राइट हो जाएगी.

टमाटर और खीरा है काम की चीज
स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आप गर्मियों के मौसम में टमाटर और खीरे का यूज कर सकते हैं. इसके लिए टमाटर और खीरे के रस को एक साथ मिलाएं और चेहरे पर लगा लें. इससे आपके फेस की टैनिंग भी कम होती है.