अगर सस्ते में पाना चाहती हैं ग्लोइंग स्किन तो गाजर से बना फेस मास्क करें ट्राई
ग्लोइंग स्किन पाना हर महिला की इच्छा होती हैं लेकिन, आजकल की भाग-दौड़ भरी लाइफ साथ ही धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से चेहरे का ग्लो कम हो जाता है। चेहरे को ग्लो वापस पाने के लिए महिलाएं कई सारे उपाय करती हैं साथ ही कई सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। जिसमें उनका काफी खर्चा हो जाता है। वहीं अगर आप सस्ते में ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो आप गाजर का इस्तेमाल कर सकती है। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए किस तरह गाजर इस्तेमाल करें आइये जानते हैं-
ग्लोइंग स्किन पाना हर महिला की इच्छा होती हैं लेकिन, आजकल की भाग-दौड़ भरी लाइफ साथ ही धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से चेहरे का ग्लो कम हो जाता है। चेहरे को ग्लो वापस पाने के लिए महिलाएं कई सारे उपाय करती हैं साथ ही कई सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। जिसमें उनका काफी खर्चा हो जाता है। वहीं अगर आप सस्ते में ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो आप गाजर का इस्तेमाल कर सकती है। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए किस तरह गाजर इस्तेमाल करें आइये जानते हैं-
इन सभी गुणों से भरपूर है गाजर
गाजर कई सारे गुणों से भरपूर है और ये सभी गुण शरीर के लिए फायदेमंद है इसी के साथ इसमें पाए जाने वाले कई सारे विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और बीटा कैरोटीन गुण त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। इन सभी गुण की मदद से आप ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।
गाजर का फेस पैक बनाने का तरीका
आवश्यक सामग्री
गाजर -1
मिल्क पाउडर -1 चम्मच
विटामिन ई कैप्सूल- 1
इस तरह बनाएं फेस पैक
गाजर को छील लें और इसके बाद कदुकस की मदद से इसका जूस निकाल लें।
इस जूस में मिल्क पाउडर मिलाएं साथ ही विटामिन ई कैप्सूल डालें ।
इस सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें।
20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें ।
इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़र कर लें।
इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 करें।