केवल 10 रुपये में पाएं डैंड्रफ-फ्री बाल, घर पर शैम्पू बनाने का आसान तरीका जान लें
आजकल डैंड्रफ की समस्या आम हो गई है. सर्दियों के मौसम में ये समस्या और बढ़ जाती है. इस मौसम में स्कैल्प में सफेत परत जमने लगती है, जिससे खुलजी और ड्राईनेस भी बढ़ जाती है. वैसे तो बाजार में डैंड्रफ को कम करने वाले कई शैंपू मिलते हैं, जो बड़े-बड़े दावे भी करते हैं. लेकिन कई बार लोगों की शिकायत रहती है. एंटी-डैंड्रफ शैंपू से भी उन्हें कोई रिजल्ट नहीं मिल रहा है. बल्कि इससे बाल और ज्यादा ड्राई हो रहे हैं. अगर आपकी भी यही शिकायत है तो हम आपकी इस समस्या का उपाय लाए हैं.लंबे समय से एंटी-डैंड्रफ शैंपू यूज करने से आपके बाल भी खराब हो रहे हैं, तो आप घर पर ही हर्बल शैंपू तैयार कर सकते हैं. ये स्कैल्प को साफ भी करेगा, फंगस हटाएगा और बालों में एक नई चमक और सॉफ्टनेस लाएगा. चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने का आसान तरीका और इसके बालों के लिए गजब के फायदे.
आजकल डैंड्रफ की समस्या आम हो गई है. सर्दियों के मौसम में ये समस्या और बढ़ जाती है. इस मौसम में स्कैल्प में सफेत परत जमने लगती है, जिससे खुलजी और ड्राईनेस भी बढ़ जाती है. वैसे तो बाजार में डैंड्रफ को कम करने वाले कई शैंपू मिलते हैं, जो बड़े-बड़े दावे भी करते हैं. लेकिन कई बार लोगों की शिकायत रहती है. एंटी-डैंड्रफ शैंपू से भी उन्हें कोई रिजल्ट नहीं मिल रहा है. बल्कि इससे बाल और ज्यादा ड्राई हो रहे हैं. अगर आपकी भी यही शिकायत है तो हम आपकी इस समस्या का उपाय लाए हैं.लंबे समय से एंटी-डैंड्रफ शैंपू यूज करने से आपके बाल भी खराब हो रहे हैं, तो आप घर पर ही हर्बल शैंपू तैयार कर सकते हैं. ये स्कैल्प को साफ भी करेगा, फंगस हटाएगा और बालों में एक नई चमक और सॉफ्टनेस लाएगा. चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने का आसान तरीका और इसके बालों के लिए गजब के फायदे.
डैंड्रफ हटाने वाला होममेड शैंपू
घर पर डैंड्रफ हटाने वाला शैंपू बनाने के लिए आपको लेना है 5 से 6 दाने रीठा , 2 से 3 टुकड़े शिकाकाई , 2 से 3 पीस आंवला (ये सब मिलाकर 10, 15 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं). ये सभी चीजें आपको आसानी से मार्केट में या ऑनलाइन मिल जाएंगी.
शैंपू बनाने का आसान तरीका
शैंपू बनाने के लिए रीठा, शिकाकाई और आंवला को रातभर पानी में भिगोकर रख दें. सुबह उसी पानी को धीमी आंच पर 10-15 मिनट उबालें. हल्का ठंडा होने पर मिश्रण को मसलकर झाग निकालें. अब इसे छानकर एक बोतल में रख लें. आपका नेचुरल एंटी-डैंड्रफ शैंपू तैयार है. इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 3-4 दिन कर सकती हैं. शैंपू को लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें और 3-4 मिनट के लिए छोड़ दें.
बालों को पहुंचाता है ये फायदे
घर पर नेचुरल चीजों से बना ये एंटी-डैंड्रफ शैंपू बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. ये बालों से रूसी हटाने के साथ ही कई और फायदे भी पहुंचाता है. जैसे इसका इस्तेमाल करने से स्कैल्प के फंगल और इंफेक्शन से राहत मिलती है. बाल जड़ से मजबूत बनते हैं, जिससे हेयरफॉल नहीं होता है. केमिकल फ्री होने की वजह से बालों को कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. सबसे खास बात ये बालों को नेचुरल शाइन और सॉफ्टनेस देता है.
रीठा, शिकाकाई और आंवले के न्यूट्रिशन
रीठा- इसमें सैपोनिन नाम का प्राकृतिक झाग बनाने वाला तत्व होता है, जो स्कैल्प को बिना नुकसान पहुंचाए साफ करता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन को कम करने में मदद करते हैं. साथ ही इसमें विटामिन A, D, E और K जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और टूटने से बचाते हैं.
शिकाकाई – इसे नेचुरल कंडीशनर कहा जाता है क्योंकि इसमें विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और खास तरह के माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं. ये स्कैल्प के pH लेवल को बैलेंस रखकर खुजली और ड्राईनेस को कम करते हैं. वहीं, इसमें इसमें मौजूद कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम बालों की ग्रोथ बेहतर कर हेयरफॉल कम करते हैं.
आंवला – ये विटामिन C का सबसे बड़ा बेहतरीन स्त्रोत है, जो बालों में कोलेजन फॉर्मेशन बढ़ाता है जिससे जड़ें मजबूत होती हैं. इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, पॉलीफिनॉल्स, आयरन और फाइबर भरपूर मात्रा पाए जाते हैं, जो बालों को सफेद होने से रोकते हैं, उन्हें चमकदार बनाते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं.