क्या आप भी करते हैं बालों को सुखाने के लिए ब्लो ड्राई का इस्तेमाल, रखें इन बातों का ध्यान

आकर्षक और खूबसूरत दिखने के लिए सभी मेकअप का सहारा लेना पसंद करते हैं। इस दौरान बालों को भी हेयर स्टाइल किया जाता हैं जो कि पर्सनैलिटी को उभारने का काम करता हैं। हेयर स्टाइल में जो चीज सबसे आम काम में आती हैं वो हैं ब्लो ड्राई। यह इसलिए किया जाता है ताकि बाल स्ट्रेट नजर आएं और उनमें चमक दिखने लगे। आजकल ब्लो ड्राई महिलाएं घर पर ही करने लगी हैं जो कि बहुत आसान हैं। लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि बालों को सुरक्षित तरीके से आकर्षक बनाया जा सके। आइये जानते हैं इसके बारे में-

 

आकर्षक और खूबसूरत दिखने के लिए सभी मेकअप का सहारा लेना पसंद करते हैं। इस दौरान बालों को भी हेयर स्टाइल किया जाता हैं जो कि पर्सनैलिटी को उभारने का काम करता हैं। हेयर स्टाइल में जो चीज सबसे आम काम में आती हैं वो हैं ब्लो ड्राई। यह इसलिए किया जाता है ताकि बाल स्ट्रेट नजर आएं और उनमें चमक दिखने लगे। आजकल ब्लो ड्राई महिलाएं घर पर ही करने लगी हैं जो कि बहुत आसान हैं। लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि बालों को सुरक्षित तरीके से आकर्षक बनाया जा सके। आइये जानते हैं इसके बारे में-


गीले बालों को ब्लो ड्राई करना

गीले बालों को ब्लो ड्राई करने से बचना चाहिए। ब्लो ड्राई तब करें जब बाल सूख जाएं। बालों को पहले थोड़ा सुखाएं और फिर कंघी से काड़ते हुए ब्लो ड्राई करें। इससे हेयर डैमेज कम होता है और बाल खिंचकर टूटते नहीं हैं।

जरूरत से ज्यादा ना सुखाएं बाल

बालों को जरूरत से ज्यादा सुखाने से यानी ओवर ड्राई करने से उनके परमानेंट डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। बालों को ओवर ड्राई करने पर ब्लो ड्राई ठीक से नहीं होता और बालों पर चमक भी नजर नहीं आती है।


बालों को नीचे की ओर न खींचे

ब्लो-ड्राई करते समय अपने बालों को ब्रश करने और नीचे की ओर उड़ाने से वॉल्यूम की संभावना कम हो जाती है। इसके बजाय, अपना हाथ ऊपर खींचें, अपने बालों के सिरों को कंघी से पकड़ें और गर्म हवा की धारा को बालों की ओर निर्देशित करें।

दिन में बार-बार ना करें ब्लो ड्राई

हीटिंग टूल्स का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल बालों को नुकसान पहुंचाता है और ब्लो ड्रायर भी एक हीटिंग टूल ही है। ब्लो ड्रायर को दिन में जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें नहीं तो बालों का रूखापन बढ़ सकता है और बाल बेजान दिखने लगते हैं।