करें इन 5 एंटी एजिंग मास्क का प्रयोग, रहे सालों साल जवान
एक उम्र के बाद सुंदरता समय के साथ ख़त्म होने लगती है और हम सबको ये चिंता सताने लगती है कि ऐसा क्या उपाय करें कि ज्यादा समय तक चेहरे पर उम्र की लकीरें ना दिखें। ये सत्य है कि बुढ़ापे को रोका नहीं जा सकता, परन्तु अपने चेहरे की बेहतर तरीके से देखभाल कर इसके लक्षणों को काफी हद तक रोका जरुर जा सकता है। ऐसे में प्राकृतिक रूप से तैयार की गयी इन एंटी एजिंग मास्क का यूज़ कर हम भी काफी कम पैसे में अपने शरीर एवं चेहरे से बुढ़ापे के लक्षण को काफी हद तक टाल सकते हैं । आज आपको हम घरेलू प्रयोग में आने वाली उन चीजों से उम्र की लकीरों को कम करने के आसान तरीके बताने जा रहे हैं।
एक उम्र के बाद सुंदरता समय के साथ ख़त्म होने लगती है और हम सबको ये चिंता सताने लगती है कि ऐसा क्या उपाय करें कि ज्यादा समय तक चेहरे पर उम्र की लकीरें ना दिखें। ये सत्य है कि बुढ़ापे को रोका नहीं जा सकता, परन्तु अपने चेहरे की बेहतर तरीके से देखभाल कर इसके लक्षणों को काफी हद तक रोका जरुर जा सकता है। ऐसे में प्राकृतिक रूप से तैयार की गयी इन एंटी एजिंग मास्क का यूज़ कर हम भी काफी कम पैसे में अपने शरीर एवं चेहरे से बुढ़ापे के लक्षण को काफी हद तक टाल सकते हैं । आज आपको हम घरेलू प्रयोग में आने वाली उन चीजों से उम्र की लकीरों को कम करने के आसान तरीके बताने जा रहे हैं।
अंडा (Anti aging Egg face pack): जी हाँ अंडा सिर्फ खाने में ही स्वादिष्ट नहीं होता बल्कि ऑयली चेहरे के लिए ये काफी लाभदायक साबित हो सकता है। अंडे को अपने चेहरे पर लगा कर कुछ देर तक सुखा लें। सुख जाने पर हलके गुनगुने पानी से साफ कर लें। इससे आपके ऑयली चेहरे में एक नयी कांति आएगी जो कि झुरियों को रोकने में काफी हद तक कारगरसाबित हो सकती है।
निम्बू (Lemon Face pack for Anti aging) का प्रयोग: चेहरे में चमक बढ़ा उसे काफी हद तक कांतिवान बनाए रखने में विटामिन सी का काफी अहम रोल होता है। निम्बू पानी का सेवन न सिर्फ आपको अन्दर से दुरुस्त करेगा,बल्कि निम्बू में पाए जाने वाले प्राकृतिक एंटी बैक्टीरियल गुण आपकी त्वचा से डेड सेल हटा आपके चेहरे को दाग, पिम्पल एवं ब्लैकहेड्स जैसी समस्या से छुटकारा दिलाएगा।
शहद (Honey Face pack): जी हाँ शहद के नियमित प्रयोग से आपके चेहरे में कसाव आएगा, जिससे कि चेहरे में झुर्रियों सम्बंधित समस्या नहीं रहेगी। रोज रात को सोते वक़्त एक बाउल में थोड़ा निम्बू एवं शहद को मिला एक मिश्रण बना लें ,धीरे-धीरे इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक सूखने के लिए छोड़ दें । सूख जाने पर हलके गुनगुने पानी से धोलें।
दही (Dahi Face pack): विटामिन सी से भरपूर दही के कई फायदे हैं। आप चाहे तो इसे चेहरे पर डायरेक्ट लगा लें अथवा बेसन के साथ मिलाकर एक पेस्ट बना चेहरे पर लगाये। इससे आपको कील, मुहासे, ब्लैकहेड्स इत्यादि समस्याओं से छुटकारा मिलेगा, साथ ही चेहरे में चमक भी आएगी।
बेसन (Anti aging mask using Besan): बेसन एकप्राकृतिक स्क्रबर होता है। बेसन में थोड़ा दही एवं गुलाब जल मिला कर एक पेस्ट बना लें एवं चेहरे पर कुछ देर तक सुखा लेने के बाद धीरे-धीरे स्क्रब कर लें। इससे आपके चेहरे के अनावश्यक डेड सेल्स दूर होंगे साथ ही बंद छेद भी खुल जायेंगे, जिससे कि आपके चेहरे पर एक नयी जान आएगी।