गर्मियों में त्वचा की तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें एलोवेरा

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही तमाम स्किन प्रॉब्लम भी शुरू हो जाती हैं। तेज धूप जब सीधी हमारी त्वचा पर लगती है तो त्वचा की एलर्जी के साथ ही उन पर लाल-काले रैशेज़ का पड़ना या सनबर्न जैसी समस्यायें होने लगती हैं। इससे चेहरा काला और बेजान नज़र आता है। ऐसे में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स आप लेने लगती हैं। कई बार महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से भी कोई रिजल्ट नहीं मिलता है। ऐसे में आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए कुछ घरेलू नुस्खों से अपनी स्किन को निखार सकती हैं। ऐसा ही एक घरेलू नुस्खा है एलोवेरा जो हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो चेहरे की चमक बढ़ाने में मदद करते हैं। 

 

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही तमाम स्किन प्रॉब्लम भी शुरू हो जाती हैं। तेज धूप जब सीधी हमारी त्वचा पर लगती है तो त्वचा की एलर्जी के साथ ही उन पर लाल-काले रैशेज़ का पड़ना या सनबर्न जैसी समस्यायें होने लगती हैं। इससे चेहरा काला और बेजान नज़र आता है। ऐसे में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स आप लेने लगती हैं। कई बार महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से भी कोई रिजल्ट नहीं मिलता है। ऐसे में आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए कुछ घरेलू नुस्खों से अपनी स्किन को निखार सकती हैं। ऐसा ही एक घरेलू नुस्खा है एलोवेरा जो हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो चेहरे की चमक बढ़ाने में मदद करते हैं। 

आपको बता दें कि बाजार में मिलने वाले फेस वॉश में तरह-तरह के केमिकल्स होते हैं जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप फेस वॉश करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच दूध और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। एलोवेरा जेल में एंटी बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। दूध आपकी त्वचा को साफ करने में मदद करेगा और नींबू से त्वचा की रंगत हल्की होगी। इससे आपकी त्वचा साफ और चमकदार बनेगी।

आजकल बाजार में तरह-तरह की नाइट मास्क और नाइट क्रीम उपलब्ध हैं। नाइट मास्क लगाने से त्वचा की नमी बनी रहती है और त्वचा चमकदार बनती है। लेकिन अगर आप नाईट मास्क पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल नाईट मास्क के तौर पर कर सकती हैं। इसके लिए रात में सोने से पहले अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल की एक परत लगाएं और अगले दिन चेहरा साफ कर लें।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप मुहांसों के निशान को कम करने के लिए भी कर सकते हैं। एलोवेरा जेल पिगमेंटेशन को कम करके मुहांसों के निशान को कम करने में मदद करता है। इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जो त्वचा पर मुंहासों को बढ़ने से रोकते हैं।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए भी कर सकते हैं। प्रदूषण और मेकअप की वजह से हमारी त्वचा पर डेड स्किन की परत जमा हो जाते हैं जिससे चेहरे का निखार कम हो जाता है। ऐसे में आप एलोवेरा जेल में पिसी हुई चीनी या कॉफी मिलाकर इसे चेहरे को एक्सफोलिएट कर सकती हैं।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप नेचुरल मेकअप रिमूवर के तौर पर कर सकती हैं। मेकअप लगाकर सोने से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे त्वचा खराब हो सकती है। मेकअप हटाने के लिए आप एक कॉटन बॉल पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लगाएं और इससे अपना मेकअप साफ करें। हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें और बाद में अपना चेहरा धो लें।