दो मुंहें बालों की समस्या से है परेशान, तो फिर अपनाएं ये Hair केयर टिप्स

अक्सर महिलाएं व लड़किया दो मुंहें ( Split Ends) बालों की समस्या से परेशान रहती है। धूल-मिट्टी और केमिकल्स के यूज के कारण ये समस्या होने लगती हैं, ये बाल एक समय पर बेजान हो जाते हैं और इन्हें कटवाकर ही रिमूव करना पड़ता है।इस मस्या से छुटकारा पाने के लिए हम आज आपके लिए कुछ ईजी और घरेलू टिप्स लाएं है, जिन्हें अपनाकर दो मुंह वाले बालों से छुटकारा पा सकती है।
 

अक्सर महिलाएं व लड़किया दो मुंहें ( Split Ends) बालों की समस्या से परेशान रहती है। धूल-मिट्टी और केमिकल्स के यूज के कारण ये समस्या होने लगती हैं, ये बाल एक समय पर बेजान हो जाते हैं और इन्हें कटवाकर ही रिमूव करना पड़ता है।इस मस्या से छुटकारा पाने के लिए हम आज आपके लिए कुछ ईजी और घरेलू टिप्स लाएं है, जिन्हें अपनाकर दो मुंह वाले बालों से छुटकारा पा सकती है।

अंडे (Egg) का पीला भाग: 

अंडे के पीले भाग को कटोरी में फेंट लें और इसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं. इस मिश्रण को बालों में 35 से 40 मिनट तक रखें. इस मिश्रण को बालों से रिमूव करते समय गुनगुना पानी ही यूज में लें।

नारियल का तेल (Coconut Oil) : 

ये दो मुंह वाले बालों को खत्म करने में बहुत मददगार माना जाता है. इसके लिए आपको नारियल तेल को गर्म करना है और फिर इसकी सिर पर मसाज करनी है. वैसे बालों को हेल्दी बनाने के लिए ऑयलिंग करना बेस्ट रहता है।

पका पपीता (Papaya) : खाने में स्वादिष्ट और पेट के लिए बेहद हेल्दी माने जाने वाला पपीता हेयर केयर में भी अच्छा होता है. पपीते को मैश करके इसमें दही मिलाएं और बालों में लगाएं. इस मिश्रण को लगाने के 15 मिनट बाद नॉर्मल पानी से सिर धो लें।

एलोवेरा (Alovera) :

स्किन ही नहीं बालों के लिए भी फायदेमंद एलोवेरा को मैश करके इसे सिर में लगाएं। इससे बालों में जमी गंदगी दूर होगी और वह स्वस्थ भी बन पाएंगे. ध्यान रहे कि इसे बालों से हटाते समय ठंडे पानी की ही मदद लें।

शहद (Honey) : 

दो मुंह वाले बालों को खत्म करने के अलावा शहद बालों को हाइड्रेट रखने में भी कारगर है. एक कटोरी में गर्म पानी लें और इसमें तीन चम्मच पानी मिला लें. शहद वाले पानी को कंडीशनर की तरह बालों में लगाएं।