गर्मी में घमौरियों से है परेशान, तो फिर अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगी जल्द राहत...
इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से हर कोई परेशान है। ऐसे में सबसे ज्यादा चीज जो लोगों को परेशान करती है वह है घमौरियों और खुजली की समस्या। घमौरियां हर किसी में सबसे आम है। घमौरियों की समस्या उन लोगों को सबसे अधिक होती है जिनकी त्वचा अधिक संवेदनशील होती हैं। अगर आप भी गर्मियों घमौरियों और खुजली की समस्या से परेशान है तो, फिर इससे निपटने के लिए हम कुछ घरेलू टिप्स लेकर आए है। जो आपको इससे निपटने में काफी सहायता करेंगे। तो चलिए जानते है ये टिप्स...
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी हमारी त्वचा के लिए जितनी फायदेमंद उतनी ही घमौरियों के लिए भी। मुल्तानी मिट्टी लगाने के लिए इसको गुलाब जल में मिक्स करें। फिर उस जगह पर लगाए जहां घमौरियां है। लगा कर 20 मिनट छोड़ दें। इसे रोज लगाएं और जब फर्क दिखाई पड़ने लगे तो एक दिन छोड़ कर लगाएं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल भी घमौरियों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है। इसे लगाने से त्वचा को आराम मिलता है साथ ही ठंडक भी पहुंचता है। एलोवेरा जेल को निचोड़ कर एक कटोरी में निकाल लें। इसे घमौरियों पर लगाएं। हल्के हाथों से मालिश करें। 15 मिनट के लिए लगा रहने दें फिर पानी से धो लें। एलोवेरा जेल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल तत्व मौजूद होते हैं, जो स्किन रैशेज, घमौरियों, खुजली, इर्रिटेशन आदि को दूर करते हैं।
खीरा
खीरा जितना खाने में फायदा करता है उतना ही शरीर में लगाने के लिए भी। गर्मियों में निकलने वाली इन घमौरियों से होने वाली खुजली को खीरा लगाने से दूर किया जा सकता है। खीरा घमौरियों वाले एरिया में लगते ही ठंडक पहुंचाता है और त्वचा को निखारता भी हैं। खीरा लगाने से घमौरियां तुरंत दूर हो जाएगी।