ब्लैकहेड्स और वाइटहेड से हैं बहुत ज्यादा परेशान, करें ये घरेलू उपाय, मिलेगी समस्या से निजात 

हम हमेशा से अपने चेहरे को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर और चिंतित रहते हैं। आजकल की लाइफ स्टाइल की वजह से तेजी से हमारे चेहरे का रंग उतरता चला जा रहा है। तमाम तरह के स्किन संबंधी परेशानियां हो रही हैं, चेहरा काला पड़ता जा रहा है और आए दिन चेहरे से सम्बन्धित परेशानी लगी रहती है। ऐसे में ब्लैकहेड और वाइटहेड की समस्या भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। आज हम इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। इन नुस्खों से आप हमेशा के लिए इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।  

 

हम हमेशा से अपने चेहरे को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर और चिंतित रहते हैं। आजकल की लाइफ स्टाइल की वजह से तेजी से हमारे चेहरे का रंग उतरता चला जा रहा है। तमाम तरह के स्किन संबंधी परेशानियां हो रही हैं, चेहरा काला पड़ता जा रहा है और आए दिन चेहरे से सम्बन्धित परेशानी लगी रहती है। ऐसे में ब्लैकहेड और वाइटहेड की समस्या भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। आज हम इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। इन नुस्खों से आप हमेशा के लिए इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।  

कॉफी और चीनी स्क्रब
आप ब्लैकहेड्स को  दूर करने के लिए कॉफी पाउडर लें, उसमें पिसी हुई चीनी डालें और नींबू की कुछ बूंद डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इसे अपने ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाकर 5 से 10 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से ये आपके ब्लैकहेड्स को जड़ से खत्म कर देगा अच्छे रिजल्ट के लिए आप ही से दो से तीन बार हफ्ते में जरूर करें।

इस प्रकार ब्लैक हेड्स होंगे दूर
ग्रीन टी से भी आप ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स को दूर कर सकते हैं।  इसके लिए आप ग्रीन टी की पत्तियां एक चम्मच ले लें और फिर इसे पानी में मिलाकर अच्छी तरह से मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाए और 20 मिनट बाद जब सूख जाये तब इसे हल्के हाथों से मसाज करके निकालें और गुनगुने पानी से अपना फेस वॉश कर लें।

इस प्रकार करें केले का इस्तेमाल
केले का इस्तेमाल करके भी आप ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स को दूर कर सकते हैं।  इसके लिए आप केले का छिलका ले लें। इसके बाद केले के छिलके को ब्लैक हेड्स या वाइट हेड्स पर रगड़ें आप देखेंगे की ये समस्या धीरे-धीरे ख़त्म होती जा रही है। 

इस प्रकार करें हल्दी का इस्तेमाल
हल्दी का इस्तेमाल करके भी आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। हल्दी आपके ब्लैकहेड्स को रिमूव करने का काम करता है। इसके लिए आप हल्दी में नारियल का तेल मिलाकर ब्लैकहेड्स पर लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऐसा आप हफ्ते में दो बार करें। दो हफ्ते में ये समस्या जड़ से ख़त्म हो जाएगी।