बरसात के दिनों में कर्ली बालों को मैनेज करना होता हैं मुश्किल, दें इन बातों पर ध्यान

 

मानसून के मौसम में बालों को खास देखभाल की जरूरत होती हैं अन्यथा इसमें नमी आने की वजह से कई परेशानियां उठने लगती हैं। बरसात के दिनों में स्ट्रेट बालों की तुलना में कर्ली बालों को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं क्योंकि वातावरण में नमी के कारण इनमे जल्दी छल्ले बन जाते हैं और ये उलझने लगते हैं। बालों के देरी से सूखने की वजह से इनमें इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ता चला जाता हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी मदद से कर्ली बालों को मैनेज करना आसान हो जाएगा। आइये जानते है इन टिप्स के बारे में-

 

मानसून के मौसम में बालों को खास देखभाल की जरूरत होती हैं अन्यथा इसमें नमी आने की वजह से कई परेशानियां उठने लगती हैं। बरसात के दिनों में स्ट्रेट बालों की तुलना में कर्ली बालों को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं क्योंकि वातावरण में नमी के कारण इनमे जल्दी छल्ले बन जाते हैं और ये उलझने लगते हैं। बालों के देरी से सूखने की वजह से इनमें इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ता चला जाता हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी मदद से कर्ली बालों को मैनेज करना आसान हो जाएगा। आइये जानते है इन टिप्स के बारे में-

गुनगुने तेल से करें मालिश
बालों और स्कैल्प की गुनगुने तेल से मसाज करने से बालों को पोषण तो मिलता ही है साथ ही बालों की जड़ें भी मजबूत बनी हैं। तेल मालिश करने से सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों के टूटकर गिरने की समस्या कम होती है। मानसून के दौरान घुंघराले बाल वाले लोग सप्ताह में एक या दो बार तेल का इस्तेमाल करें। बालों के टूटने जैसी समस्या के लिए बादाम या नारियल तेल में नीम का तेल मिलाकर लगाएं। नीम का तेल ठंडा होने से फायदा करता है। इससे बालों में रूसी और खुजली नहीं होती है।

कब करें शैम्पू
जब भी आप बाहर से भीगकर घर लौंटे तो अपने बालों को तौलिए से साफ कर सुखाने की बजाय तुरंत शैम्पू करें। इससे बालों और सिर की सफाई हो सकेगी और साथ ही खुजली की समस्या भी कम हो जाएगी। बालों को साफ रखने से वे हेल्दी बनेंगे और हेयर फॉल की समस्या भी कम होगी। बालों को झड़ने से रोकने के लिए सिर साफ और सूखा होना चाहिए।

सीरम लगाएं
कर्ली और वेवी बालों को बारिश के मौसम में मैनेज करना बहुत मुश्किल होता है। मानसून में बालों में एंटी-ऑक्सीडेंटीव क्रीम, सीरम या कंडीशनर लगाना न भूलें। घुंघराले बालों को बारिश के मौसम में सुरक्षित रखने का ये सबसे आसान तरीका है। इससे बाल ड्राई भी नहीं होते हैं। इससे बाल उलझेंगे नहीं और आसानी से मैनेज हो जाएंगे।

बालों को सुखाकर ही घर से निकलें
बहुत-सी लड़कियां ऑफिस या कॉलेज पहुंचने की जल्दबाजी में शैम्पू करने के बाद बालों का जूड़ा बनाती हैं और घंटों बाद ऑफिस या कॉलेज पहुंचने के बाद उन्हें सुखाने के लिए खोलती हैं। लेकिन, ऐसा करने से बालों में बदबू आने लगती है और वे ठीक तरह से सूख भी नहीं पाते। इसीलिए बालों को अच्छी तरह सुखाकर ही घर से बाहर निकलें।

बालों की नमी के लिए लगाएं कंडीशनर
बारिश के दिनों में हवा में नमी बहुत होती है, जिससे कर्ली बाल और ज्यादा घने लगते हैं इसका कारण है कि कर्ली हेयर हवा की नमी सोख लेते हैं, जिससे उनके बालों में कंडीशनर लगाएं। बारिश के दौरान ग्लिसरीन, शहद और एलोवेरा बालों में न लगाएं, जिससे आपके बालों की नमी कम हो जाएंगे।

बालों को ब्लीच करने से बचें
मानसून के दौरान बालों पर किसी भी तरह का ट्रीटमेंट न करवाएं। यह आपके बालों को और भी ज्यादा डिहाइड्रेट कर सकता है। यदि आप एक मेकओवर के लिए जाना चाहती हैं, तो आप हाइलाइट करवा सकती हैं या सिर्फ कलर करवा सकती हैं। मगर ब्लीचिंग हानिकारक है।

डैंड्रफ होने पर यूज करें ये ऑयल्स
जिन लोगों को बरसात में डैंड्रफ की भी समस्या होती है वे आधी कटोरी नारियल के तेल में 3-4 बूंदे नीम का तेल मिलाएं और इस तेल से सिर की मालिश करें। नारियल का तेल बिखरे बालों को सॉफ्ट और मैनेजबल बनाएगा वहीं, नीम के तेल से खुजली की समस्या कम होगी।