स्किन डलनेस और टैनिंग की समस्या से पाना है छुटकारा, तो लगाएं गुलाब की पंखुड़ियों से बना घरेलू फेस पैक, जानिए टिप्स
गर्मियों में स्किन डलनेस या टैनिंग ( Tanning on skin) की समस्या ज्यादा होती है। इस मौसम में अगर स्किन को हाइड्रेट न रखा जाए, तो कई प्रॉब्लम्स होने लगती हैं, जिन्हें दूर करना आसान नहीं होता। गर्मियों के दौरान ऑयली स्किन वालों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में समर स्किन केयर के दौरान उन चीजों की मदद लेने चाहिए, जो चेहरे को लंबे समय तक हाइड्रेट और फ्रेश रख पाए। ऐसे में गुलाब की पंखुड़ियों से बने फैस लगाने से आपको इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा, क्योंकि गुलाब की पंखुड़ियों में ऐसे गुण होते हैं, जो गर्मी के मौसम में स्किन को अंदर से फ्रेश और हाइड्रेट रख सकती हैं।
अगर इन्हें किन्हीं ब्यूटी इंग्रेडिएंट्स के साथ मिलाकर लगाया जाए, तो दोगुने रिजल्ट पाए जा सकते हैं। तो आइए जानते है आप गुलाब की पंखुड़ियों के साथ किन-किन चीजों को मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं।
बेसन और गुलाब की पंखुड़ियां
इस पैक को बनाने के लिए आपको गुलाब की पंखुड़ियों और बेसन के अलावा शहद व दही की जरूरत भी पड़ेगी। एक कटोरी लें और इसमें गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर बनाया हुआ पेस्ट डालें। कटोरी में शहद, दही और बेसन भी ऐड करें। अच्छे से मिलाने के बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 30 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। गुलाब की पंखुड़ियों के अलावा ये सभी इंग्रेडिएंट्स भी स्किन को हाइड्रेट और सॉफ्ट रखने में मदद करेंगे।
चंदन और गुलाब की पंखुड़ियां
गर्मियों में चंदन से बनने वाली स्किन केयर चीजें बेहद फायदेमंद मानी जाती है। दूध की मदद से गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाकर इसमें चंदन का पाउडर मिलाएं. इसमें थोड़ा ठंडा पानी मिलाएं और इस पैक को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। दूसरे पैक की तरह इस पैक को भी आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। ये पैक स्किन पर हुई टैनिंग को भी दूर करेगा।
शहद और गुलाब की पंखुड़ियां
सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को पानी या दूध की मदद से पीसकर पेस्ट बनाएं और इसे एक कटोरी में रख लें। अब इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं और पैक को चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट ऐसे ही रहने देने के बाद हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें. ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. गुलाब की पंखुड़ियों के अलावा दूध के गुण भी स्किन को फायदा पहुंचाएंगे।