चेहरे पर कच्चे दूध से करें फेशियल, आएगा नेचुरल ग्लो, जानिए स्टेप्स
दूध केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि आपके स्किन के लिए भी काफी लाभदायक है। आप कच्चे दूध के इस्तेमाल से अपने चेहरे को नेचुरली ग्लो दे सकते है। अगर आपके चेहरे पर टैनिंग हो गई है, तो आपको इसके लिए महंगे प्रॉडक्ट्स या केमिकल ट्रीटमेंट कराने की जरूरत नहीं है, बल्कि कच्चे दूध से कुछ दिनों में ही टैनिंग आसानी से चली जाएगी।
दरअसल, कच्चे दूध में विटामिन ए, सी, ई, आयरन, फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। कच्चे दूध में फाइबर पाया जाता है, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। आइए आज हम आपको बताते है कि कच्चे दूध से आपको कैसे फेशियल करना चाहिए, जिससे आपका फेश नेचुरली ग्लो करें।
क्लीजिंग कच्चे दूध से
क्लीजिंग करने के लिए आपको कच्चे दूध में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाना है। इसके बाद 2-3 मिनट्स की मसाज के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। स्क्रबिंग कच्चे दूध से चेहरे की डेड स्किन सेल्स को हटाकर चेहरे को साफ किया जा सकता है। इसके लिए 1 चम्मच चीनी और 3 चम्मच कच्चा दूध मिला लें। अब इनके साथ 1 चम्मच बेसन मिलाएं। तीनों चीजों से तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से रब करें। 3 मिनट मसाज करने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
स्टीमिंग
इसके लिए पानी में आधा कप दूध और गुलाब जल मिला लें। इस पानी को उबालकर चेहरे पर 1-2 मिनट तक स्टीम लें. इससे आपके चेहरे पर ग्लो आएगा।
फेस मास्क
चेहरे की त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए कच्चे दूध का फेस मास्क इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप एक चुटकी मुल्तानी मिट्टी में 3 चम्मच कच्चा दूध मिला दें। अब इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और करीब 20 मिनट तक सूखने दें। फेस मास्क सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।