Beauty Tips : चुटकियों में चेहरे को खूबसूरत बनाते हैं ये घरेलू नुस्‍खे, एकबार जरूर करें ट्राई 

सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप मंहगे प्रोडक्ट का प्रयोग करें या ब्यूटी पार्लर का रुख करें। चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए जरूरी है कि आप इसका खास खयाल रखें। आज हम आपको कुछ घरेलु नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिसको ट्राई करने से आपकी खूबसूरती बरकरार रहेगी।  

 

सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप मंहगे प्रोडक्ट का प्रयोग करें या ब्यूटी पार्लर का रुख करें। चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए जरूरी है कि आप इसका खास खयाल रखें। आज हम आपको कुछ घरेलु नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिसको ट्राई करने से आपकी खूबसूरती बरकरार रहेगी।  

झुर्रियां करें दूर
एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती है। 

चमक रखें बरकरार  
एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है।

ऐसे करें स्क्रबिंग
टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी। त्वचा को निखारने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है। स्क्रब करने से त्वचा की मृत कोशिकाओं, धूल इत्यादि हट जाती है और रोमछिद्रों को ये बंद होने से भी रोकता है।

हैं ना बहुत आसान ये नुस्खा तो आप भी इसे रोजमर्रा में शामिल कर के अपनी त्वचा को निखार सकती हैं।