गर्दन पर पड़े कालेपन से पाना चाहती है छुटकारा, तो एक बार जरूर आजमाएं ये घरेलू और देशी नुस्खा
चेहरे का आकर्षण और सुंदरता बनाए रखने के लिए लड़कियां अलग-अलग चीजें इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अक्सर कुछ लड़किया गर्दन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती और गर्दन पर जमा कालापन खूबसूरती पर दाग की तरह काम करता हैं। यह देखने में भी अच्छा नहीं लगता, लेकिन अगर आप इस कालेपन को हटाना चाहती है, तो फिर हम आपके लिए कुछ घरेलू टिप्स लेकर आए है। जिनकी मदद से आप चाहे तो गर्दन के इस कालेपन से छुटकारा पा सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ देसी व घरेलू उपाय...
अच्छा रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में 2 बार इनमें से किसी भी नुस्खे को जरूर अपनाइए।
टमाटर और नींबू का रस
इसके लिए एक कटोरी में 1-1 चम्मच टमाटर और नींबू का रस मिलाएं। तैयार टोनर को हल्के हाथों से मसाज करते हुए गर्दन पर लगाएं। इसे 10 मिनट या सूखने तक लगा रहने दें। बाद में गीले कपड़े से साफ कर लें।
टमाटर का पल्प
आप टमाटर के पल्प को काली पड़ी गर्दन पर लगा सकती है। इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड स्किन को गहराई से साफ करने में मदद करता हैं। इसके लिए टमाटर का पल्प निकालकर हल्के से मसाज करते हुए गर्दन पर लगाएं। 5-10 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में पानी से धो लें।
टमाटर और कच्चा दूध
इस टोनर को बनाने के लिए 1-1 चम्मच टमाटर का रस और कच्चा दूध मिलाएं। फिर इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए या कॉटन पैड से गर्दन पर लगाएं। इसे 10 मिनट या सूखने तक लगा रहने दें। बाद में पानी से धोकर गर्दन सुखा लें।
टमाटर और हल्दी
इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच टमाटर का पल्प और चुटकीभर हल्दी मिलाकर गर्दन पर 10 मिनट तक लगाएं। बाद में इसे हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें। फिर पानी से धो लें।