जौनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का वांछित अभियुक्त
अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सरपतहाँ थाना पुलिस ने सोमवार को गैरइरादत हत्या के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डण्डा बरामद किया।
जौनपुर। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सरपतहाँ थाना पुलिस ने सोमवार को गैरइरादत हत्या के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डण्डा बरामद किया।
इंस्पेक्टर श्री प्रकाश राय ने बताया कि अभियुक्त सभाजीत यादव निवसै जौनपुर को सोमवार को अरसिया बाजार स्थित सरकारी देशी शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डण्डा बरामद किया।
पुलिस गिरफ्तारअभियुक्त के खिलाफआईपीसी की धारा 302 के तहत आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस में इंस्पेक्टर श्री प्रकाश राय, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार चौरसिया, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश यादव, कॉन्स्टेबल राजू यादव, कॉन्स्टेबल मनीष कुमार ने भूमिका निभाई।