जौनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा अपहरण का वांछित अभियुक्त
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बदलापुर थाना पुलिस ने शनिवार को अपहरण के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
Aug 7, 2021, 18:43 IST
जौनपुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बदलापुर थाना पुलिस ने शनिवार को अपहरण के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
सब इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सोनकर ने बताया कि अभियुक्त अरमान उर्फ सरफराज निवासी जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर फत्तुपुर रेलवे क्रासिंग मोड़ से शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सोनकर, कॉन्स्टेबल दीपक मौर्या ने भूमिका निभाई।