जौनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा अपहरण का वांछित अभियुक्त

अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बदलापुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को अपहरण के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
 

जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बदलापुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को अपहरण के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

सब इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सोनकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजुकमार कन्नौजिया निवासी जौनपुर को ग्राम भलुवाही क्रासिंग के स्टेशन मोड़ से शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस आईपीसी की धारा 363 के तहत कार्रवाई कर रही है।     

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सोनकर, हेड कॉन्स्टेबल मो. यासीन खान ने भूमिका निभाई।